उमा भारती के तीखे बोल राहुल गांधी पर साधा निशाना : गोबर का टीका लगाकर, गौ मूत्र लेकर चलने लगेंगे, नाटक करने में नंबर वन
उमा भारती ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कभी जनेऊ दिखाने का अभिनय करते हैं। अगर गाय का मुद्दा बढ़ गया तो गोबर का तिलक लगाकर और जेब में गौमूत्र रखकर चलने लगेंगे। नाटक करने में उनसे बड़ा कोई नहीं। उमा भारती ने दो वर्ष पूरे कर रही मोहन सरकार के लिए तीन मुख्य चुनौतियों का उल्लेख किया। इसमें पहली निवेश को जमीन पर साकार करना, दूसरी शराबबंदी की दिशा में ठोस कदम और तीसरी भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण करना। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर गाय, नदियों और पहाड़ों का विनाश नहीं होना चाहिए। जीडीपी बढ़ाने के लिए प्रकृति और आस्था की बलि नहीं दी जा सकती।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की नहीं, बल्कि स्वीकार करने की जरूरत है.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र की आवाज उठाने पर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रशंसा की. उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नाटक करने में नंबर वन बताया. उन्होंने कहा कि राहुल के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह बस नाटक करने में व्यस्त रहते हैं.
पूर्व सीएम उमा भारती ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि अब जातिवाद को छोड़ना होगा और अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देना होगा. ऐसा करने से ही हिंदू राष्ट्र का सपना सच हो पाएगा. उन्होंने हिंदू एकता, हिंदू राष्ट्र की आवाज उठाने पर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से ही ऐसी विभूतियां निकलती है. उमा भारती हिंदू राष्ट्र पर जोर देते हुए कहा कि भारत में अब ऐसा हो सकता है. जब दुनिया में इस्लाम, जैन, बुद्ध और ईसाई कोई नहीं थे, तब सनातन था. हिंदू ने सबको स्थान दिया है. अब अन्य धर्मों को सोचना और समझना होगा कि हिंदू का मलतब ही विविधता में एकता है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
उमा भारती ने राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नोटंकी यानी नाटक करने में नंबर वन है. राहुल जनेऊ पहनने का नाटक करते हैं. कभी कुछ नाटक करते हैं. अभी गाय का मुद्दा बड़ा हो जाए तो गोबर का टीका लगाकर जेब में गौ मूत्र लेकर चलने लगेंगे. असल में राहुल जनता के मुद्दों की बात नहीं करते हैं. हर समय नाटक करते हैं. जनता उनकी इस नोटंकी को समझ चुकी है. इसी वजह से उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
पीएम मोदी ने इस समस्या को किया दूर
आरक्षण पर पूछे गए एक सवाल उमा भारती ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि आरक्षण एक मजबूरी है, यह संवैधानिक बाध्यता है. वर्ग विशेष पर खूब संपत्ति है, पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे दूर करने का काम किया है. अभी भी उनका यह अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण पर विचार किया जाना चाहिए. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.
भ्रष्टाचार पर जताई चिंता
उमा भारती ने इस दौरान भ्रष्टाचार पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर सही तरीके से ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि सड़कें खराब हो जाती है. गायों की भी मौत हो रही है. इन सभी के भ्रष्टाचार है. सरकार को इस पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी और शिवराज के बनाए तरीके पर ही सीएम मोहन यादव भी काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक राज्य में बहुत अच्छा काम किया है.
जिम्मेदारी मिलेगी तो निभाने के लिए तैयार हूं
उमा भारती ने अपनी राजनीति के एक सवाल पर कहा, ना में हाशिए पर हूं और ना में किसी की तलाश में हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाने के लिए मैं तैयार हूं. खासकर गंगा से जुड़ी गौ माता से जुड़ी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हूं. उमा भारती ने कहा कि इन मुद्दों से उनकी और करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है. अगर भविष्य में जिम्मेदारी मिलती है तो निभाने के लिए तैयार हूं.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस