मोहन यादव सरकार में अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं – विश्वास सारंग, हथाईखेड़ा-कोकता क्षेत्र में 6 ठिकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
भोपाल के हथाईखेड़ा और कोकता इलाके में शारिक मछली के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। कुल 6 ठिकानों पर यह अभियान चलाया गया। इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त बयान देते हुए कहा कि मोहन यादव सरकार में किसी भी अपराधी या माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गलत कार्य या निर्माण पाया गया, तो आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की सरकार में अपराधी और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
शारिक मछली के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान...
कोई भी अपराधी या माफिया होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी...
मोहन यादव की सरकार में सख्त कार्रवाई होगी...
कुछ भी गलत मिलने पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी...
हथाईखेड़ा-कोकता स्थित 6 ठिकानों पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई...
भोपाल,विश्वास सारंग कैबिनेट मंत्री, मप्र ने भी बयान दिया है। इस बार उनके पास शब्द बहुत कम थे लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि, यदि कोई गलती करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी। ये डॉ. मोहन यादव की सरकार है, इसलिए सख्त कार्रवाई की गई है। आगे भी जो गलती होगी, उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।