इंजेक्शन की माला पहनकर पहुंचे विधायक, किया जोरदार हंगामा,MP विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। वे गले में इंजेक्शन की माला पहनकर और ड्रग्स के प्रतीकात्मक पैकेट लेकर विधानसभा पहुंचे। इस प्रदर्शन के ज़रिए वे प्रदेश में बढ़ती नशे की समस्याओं और सरकार की निष्क्रियता को लेकर अपना विरोध जता रहे थे।

इंजेक्शन की माला पहनकर पहुंचे विधायक, किया जोरदार हंगामा,MP विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

ड्रग्स और नशा विरोधी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का अनोखा विरोध, इंजेक्शन की माला पहनकर पहुंचे विधायक

ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर कांग्रेस का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश, इंजेक्शन और पैकेट के साथ विधानसभा पहुंचे विधायक

कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी, ड्रग्स मुद्दे पर सरकार को घेरा

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आज चौथे दिन भी हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की तैयारी में हैं। बीते दिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बॉकआउट किया था। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. इंजेक्शन की माला पहनकर कांग्रेस के विधायक विधानसभा पहुंचे. सांकेतिक रूप से ड्रग्स के पैकेट लेकर किया प्रदर्शन.

जीतू पटवारी का ड्रग्स केस में बड़ा बयान

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि नशा ड्रग्स वाले सब बीजेपी के नेता के साथ खड़े दिखे है. जिसका घर तोड़ने की बात कही जा रही है वो भी मंत्री के करीबी है. पंजाब से ज्यादा मध्य प्रदेश के हाल ड्रग्स को लेकर खराब हो गए हैं. प्रदेश का युवा नशे का आदि हो गया है. नशायुक्त किया आपकी सरकार ने, इसीलिए कानून व्यवस्था की यह हालात है

उमंग सिंघार 

प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स कारोबार, उसमें लिप्त पकड़े जा रहे भाजपा कार्यकर्ता और उन्हें मिल रहा बीजेपी के बड़े नेताओं का संरक्षण। इन सबके खिलाफ आज विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल का जोरदार प्रदर्शन ।

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा होगी, जिस पर सरकार की तरफ से मंत्री जवाब देंगे। विधायक अभय मिश्रा और महेश पटेल से जुड़े मामलों को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा। विपक्ष ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया था।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएंगे और इस संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। माना जा रहा है कि वे हाल की आपराधिक घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर सरकार से जवाब तलब कर सकते हैं। श्रम मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियां संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करेंगे।