अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त, 50 से अधिक लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर गहरा दुख जताया और सभी एजेंसियों को तेजी से राहत कार्य करने के निर्देश दिए। केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्थिति की निगरानी करते हुए DGCA को जांच के आदेश दिए हैं।
विमान आवासीय इलाके में गिरा, जिससे आस-पास के घरों में भी आग लग गई। आसमान में धुएं की काली लकीर कई किलोमीटर दूर से नजर आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ज़ोरदार धमाका हुआ और फिर अफरातफरी मच गई।
अहमदाबाद -12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस फ्लाइट में कुल 244 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे। विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का था और रनवे 23 से उड़ान भरने के महज 5 मिनट बाद, लगभग 625 फीट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद विमान से एटीसी को ‘मे-डे’ कॉल भेजी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विमान आवासीय इलाके में गिरा, जिससे आस-पास के घरों में भी आग लग गई। आसमान में धुएं की काली लकीर कई किलोमीटर दूर से नजर आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ज़ोरदार धमाका हुआ और फिर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब 90 बचावकर्मियों की टीम मलबे से शव और घायलों को निकालने में जुटी है। अब तक 50 से अधिक शव निकाले जा चुके हैं और कई घायल अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। अहमदाबाद के सभी प्रमुख अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर गहरा दुख जताया और सभी एजेंसियों को तेजी से राहत कार्य करने के निर्देश दिए। केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्थिति की निगरानी करते हुए DGCA को जांच के आदेश दिए हैं।
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने तत्काल इमरजेंसी सेंटर सक्रिय कर दिया है और प्रभावित परिवारों के लिए सहायता टीमें तैनात कर दी गई हैं।
यह हादसा भारत की विमानन सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी है। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू हो चुकी है। सरकार और एयर इंडिया की ओर से राहत और सहायता कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             Anjana mishra
                                    Anjana mishra                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            