PM Modi की सौगात, 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का शुभारंभ किया, सीएम मोहन यादव ने जताया आभार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना देश के कृषि विकास में नया अध्याय लिखेगी। इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी ने 30 लाख टन क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का शुभारंभ किया और किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा की।

PM Modi की सौगात, 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का शुभारंभ किया, सीएम मोहन यादव ने जताया आभार

PM Dhan Dhaanya Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में करीब 76.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दूध पाउडर संयंत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शनिवार को उद्घाटन किया. इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र के वर्चुअली शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य सहकारी संघों को पैक्स से जोड़े जाने को भी ऐतिहासिक बताया. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को दी गई इन सौगातों के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना कृषि विकास के क्षेत्र में नया अध्याय लिखेगी.

डेयरी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी : सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने इस संयंत्र के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी) के तहत स्थापित इकाई से प्रदेश के डेयरी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने गुजरे बरसों में गेहूं और सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लगातार बढ़ाया है जिससे सूबे के किसानों को फायदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए हाल ही में भावांतर भुगतान योजना पेश की है ताकि उन्हें उपज का सही दाम मिल सके.

कार्यक्रम के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के किसानों के लिए दो बड़ी योजना - प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्म-निर्भरता मिशन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना देश के कृषि विकास और इससे जुड़े सेक्टर्स में आमूल-चूल परिवर्तन लाने की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 10 हजार एफपीओ के अंतर्गत 50 लाख किसान सदस्यता ले चुके हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण कृषि मिशन में एक लाख किसानों का प्रमाणन, 4275 मैत्रीय का प्रमाणन, कंप्युटराइजेशन में 10 हजार से अधिक बहुउद्देशीय पैक्स को मंजूरी, डेयरी, मत्यपालन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण जैसे कई प्रकार के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में 30लाख टन की क्षमता और 79 करोड़ रुपये की लागत वाले आत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण सयंत्र का वर्चुअली शुभारंभ भी किया है। साथ ही प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर सहकारी संघों को पैक्स से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को दी गई इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से जहां कम उपज वाले देश के 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स की करीब 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे न केवल देश के किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।

वर्चुअल कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री यादव का इंदौर जिले के किसानों द्वारा आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया गया।