मेडिकल कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़, ऑफिस में बुलाकर… HOD पर केस दर्ज

राजधानी रायपुर (Raipur) के पंडित जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज (Pt. Jawahar Lal Medical College) में विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सिन्हा (Dr. Ashish Sinha) पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। छात्रा ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर दिए हैं। मामला मौदहापारा थाना (Maudhapara Thana) में दर्ज हुआ है।

मेडिकल कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़, ऑफिस में बुलाकर… HOD पर केस दर्ज

मौदहापारा थाना प्रभारी ने बताया कि डॉ. आशीष सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब सबूतों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ होगी।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सबसे बड़े शासकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. एक विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पर छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. रायपुर के मौदहापारा पुलिस स्टेशन में मामले में बीएनएस की धारा 74, 75 (2)(3) के तहत जुर्म भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से छात्रा पर बुरी नीयत रखा था. आरोपी डॉक्टर छात्रा को अश्लील मैसेज भी किया करता था. पुलिस ने मामले में सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं.

क्या है डॉक्टर द्वारा छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मौदहापारा थाना क्षेत्र में संचालित सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह कॉलेज की नियमित छात्रा है. एक विभाग अध्यक्ष आरोपी डॉक्टर जो पहले विभागाध्यक्ष थे, शुरू से ही उसके प्रति गलत नीयत रखते थे. वे व्यक्तिगत सवाल पूछकर, अश्लील टिप्पणियां करके और गंदी नजरों से घूरकर परेशान करते थे. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि डॉ. बार-बार उन्हें धमकी देते थे कि उनकी परीक्षा उनके हाथ में है और शिकायत करने पर करियर तबाह कर देंगे.

करियर तबाह करने की धमकी

छात्रा ने पुलिस को बताया कि डॉ. सिन्हा उसे बार-बार धमकी देते थे कि उसकी परीक्षा उनके हाथ में है। अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसका करियर खत्म कर देंगे। छात्रा ने कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप (WhatsApp) के स्क्रीनशॉट पुलिस को सबूत के तौर पर दिए हैं।

युवती ने दिया सबूत

शिकायत दर्ज कराने वाली युवती की मानें, तो उसने सबूत के तौर पर मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट्स पेश किए हैं. युवती का आरोप है कि डॉक्टर अश्लील बातें, शराब पीने और अकेले कहीं चलने की बात कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.