अखिलेश यादव के बयान पर मचा घमासान,दीये-मोमबत्ती पर खर्चा क्यों? क्रिसमस से सीखो

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हर साल दीपावली के मौके पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के आयोजन को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.

अखिलेश यादव के बयान पर मचा घमासान,दीये-मोमबत्ती पर खर्चा क्यों? क्रिसमस से सीखो

अखिलेश यादव के इस बयान की अब जमकर निंदा हो रही है. बीजेपी ने भी उनके इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए उसकी निंदा की है.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और प्रदेश की जनता को धनतेरस और दीपावली की बधाई दी है. शनिवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्‍यालय में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान 8 लोगों ने सपा अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में पार्टी ज्‍वॉइन किया. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए के सामाजिक आंदोलन, बाबा साहब के आंदोलन के लिए बहुत से लोग जुड़ रहे हैं. 

सपा में शामिल हुए ये लोग 

शनिवार को पार्टी मुख्‍यालय में अखिलेश यादव के नेतृत्व में 8 लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इसमें देवेंद्र कुशवाहा, अमर यादव, राजन सिंह, नदीम असरफ जॉयसी का नाम शामिल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने कहा कि हम अगर पत्रकारों से म‍िल नहीं पाते हैं तो हमको खराब लगता है. उन्‍होंने कहा कि लगातार समाजवादी पार्टी के साथ लोग जुड़ रहे हैं. बाबा साहब के नीति को लोग पसंद कर रहे हैं. बड़ी संख्या में आज समाजवादी पार्टी में लोग शामिल हो रहे हैं. 

बिजली आपूर्ति को लेकर बोला हमला 

अखिलेश यादव ने कहा कि इतना ही नहीं बिंद समाज के लोग भी आज समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. इनके आने से पीडीए की लड़ाई और मजबूत होगी. वहीं, प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बहुत दिनों से चल रही है फुस्स फुलझड़ी से दिवाली पर क्या उम्मीद करोगे?. इन्होंने बिजली बनाई ही नहीं जो भी बिजली की आपूर्ति हो पा रही है वह समाजवादियों के दिन की है. 

हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्‍यों खर्च करना? 

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार से बिजली की उम्‍मीद न करें. क्रिसमस का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता हूं, लेकिन मैं भगवान राम के नाम पर सुझाव जरूर दूंगा. पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं. महीनों तक शहर जगमग रहते हैं हमें उनसे सीखना चाहिए. हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्‍यों खर्च करना पड़ता है और इसके लिए इतना सोचना क्‍यों पड़ता है?. हम इस सरकार से क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं?. इसे हटा देना चाहिए.  

बीजेपी ने अखिलेश के बयान की निंदा की

बीजेपी के नेता संजय राय ने अखिलेश यादव के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर कहा कि अखिलेश यादव को दीपावली में दियों से भी समस्या है पर क्रिसमस अच्छा है. दियों की बिक्री से प्रजापति समाज और किसानों को रोजगार मिलता है.इनके अनुसार अब हिंदुओं को दीपावली में दिए नहीं जलाने चाहिए, ऐसे हिन्दू विरोधी व्यक्ति को जनता शीघ्र ही अपने वोट की शक्ति से सबक सिखाएगी.