मारपीट से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार धाराओं में होगा परिवर्तन
उरई में करीब एक माह पूर्व हुई मारपीट के घायल जयराज (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जयराज लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था और आरोपी से विवाद के बाद उसके साथ मारपीट हुई थी। उपचार के बाद वह घर लौट आया था, लेकिन 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर धाराओं में परिवर्तन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट से घायल अधेड़ की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में होगा बदलाव
उरई । बीते सोमवार को वादी अमरनाथ द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि एक माह पूर्व अभियुक्तगण द्वारा मेरे भाई जयराज उम्र करीब 60 वर्ष के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गयी है । तहरीर के आधार पर कोतवाली उरई में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 16.09.2025 को सूचना मिली कि वादी के भाई जयराज की मृत्यु हो गयी है ।
सूचना पर कोतवाली उरई पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच व पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि जयराज करीब 40 वर्ष से रविन्द्र गुप्ता के मकान में रहकर घरेलू कार्य करता था । जयराज काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसके चलते दिनांक 15.08.2025 को जयराज नें रविंद्र गुप्ता के बगल में निवास कर रहे भाई सुरेश चंद्र गुप्ता के गेट पर लैट्रिन कर दी थी तथा पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया । इसी बात को लेकर आरोपी द्वारा आवेश में आकर जयराज के साथ मारपीट की घटना कर दी गयी ।
जयराज का उपचार उसके भाई के द्वारा मेडिकल कॉलेज उरई में कराया गया । उपचार के उपरांत स्वस्थ्य होने पर अमरनाथ अपने भाई जयराज को वापस अपने घर ले आया था । आज दिनांक 16.09.2025 को जयराज की मृत्यु हो गयी है । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जा रहा है । जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रकाश में आये साक्ष्य एवं तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।