पहले युवक से पैर धुलावाया, फिर पिला दिया वही पानी : AI से बनी फोटो पोस्ट करने पर मिली तालिबानी सजा

मध्य प्रदेश के दमोह में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिछड़ा वर्ग के एक युवक को ब्राह्मणों द्वारा पहले पैर धुलने के लिए कहा गया और फिर उसी पैर धुले हुए पानी को पीने के लिए मजबूर किया गया।

पहले युवक से पैर धुलावाया, फिर पिला दिया वही पानी : AI से बनी फोटो पोस्ट करने पर मिली तालिबानी सजा

वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाने पर एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर पटेरा थाने में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुरुषोत्तम ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि यह गुरु-शिष्य का संबंध था और इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाया जाए।

दमोह:मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पतेरा ब्लॉक के सतारिया गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को कथित तौर पर जातीय दबाव में न सिर्फ अपमानित किया गया, बल्कि उसे ब्राह्मण युवक के पैर धोकर पानी पीने को मजबूर भी किया गया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में हलचल मची हुई है. कुशवाहा समाज के परसोत्तम कुशवाहा को ब्राह्मण समाज के अन्नू पांडे के पैर धुला पानी पीने और पूरे समाज से माफ़ी मांगने को मजबूर किया गया. इतना ही नहीं उससे 5100 का जुर्माना भी वसूला गया.

दूसरी ओर, पीड़ित परिवार ने इस मामले में अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं की है. उनका कहना है कि वे डर के कारण कार्रवाई नहीं चाहते. वहीं समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने की तैयारी की है. हालांकि, जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है. एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए पटेरा थाना प्रभारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और रिपोर्ट मांगी है.

15 मिनट बाद डिलीट की पोस्ट

हालांकि, अपनी गलती का एहसास होने के बाद पुरुषोत्तम ने पोस्ट करने के महज 15 मिनट बाद ही उसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक अन्नू पांडे और उसके साथ वालों को इस बात की खबर लग चुकी थी. इसके बाद अन्नू पांडे ने पुरुषोत्तम को पकड़ा और उसे सबके सामने अपने पैर धोकर उस पानी को पीने की अमानवीय सजा दी. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जूतों की माला वाली AI फोटो पर बवाल

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने गांव के ही अन्नू पांडे नामक युवक की एक तस्वीर AI (Artificial Intelligence) की मदद से बनाई थी. इस तस्वीर में अन्नू पांडे को जूतों की माला पहने हुए दिखाया गया था. पुरुषोत्तम ने यह तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. खबर के मुताबिक, गांव में शराबबंदी लागू होने के बाद अन्नू पांडे को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, इसी बात को लेकर पीड़ित ने यह फोटो पोस्ट की थी.