देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS और 8 SAS के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

मोहन सरकार ने आधी रात को 18 आईएएस और आठ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया. सीईओ पंचायत और अपर कलेक्टर के पदों पर पोस्टिंग की गई.

देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS और 8 SAS के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश सरकार ने 8 SAS अधिकारियों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल की है. जारी आदेश के मुताबिक, राजगढ़ सीईओ की कमान गृह विभाग में उप सचिव रहे डॉ. इच्छित गढ़पाले को दी गई है.

Madhya Pradesh SAS Officers Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने 18 IAS अफसरों के साथ 8 एसएएस (SAS) अधिकारियों को एक दिन में इधर से उधर कर दिया गया है. तबादले का आदेश प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार की रात जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, आठ जिलों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सीईओ (Chief Executive Officer) बनाया गया है. राजगढ़ सीईओ की कमान गृह विभाग में उप सचिव रहे डॉ. इच्छित गढ़पाले को दी है तो वहीं नमः शिवाय अरजरिया को छतरपुर की जिम्मेदारी दी गई है. 

संजना जैन- अपर कलेक्टर मैहर

जगदीश कुमार गोमे- CEO सिंगरौली

हरसिमरन प्रीत कौर- CEO कटनी

अंजली जोसेफ जोनाथन- CEO जिला पंचायत हरदा

सोजन सिंह रावत- CEO जिला पंचायत ग्वालियर

सृष्टि देशमुख गौडा- अपर कलेक्टर खंडवा

निधि सिंह- अपर श्रम आयुक्त इंदौर

हिमांशु जैन- CEO जिला पंचायत नर्मदापुरम

सर्जना यादव- CEO जिला पंचायत, सिहोर

वैशाली जैन- CEO व SDM रतलाम

दिव्यांशु चौधरी- CEO व SDM डिंडोरी

सर्जन वर्मा- CEO व SDM बुरहानपुर

अर्चना कुमारी- सीईओ व एसडीएम अनूपपुर

शिवम प्रजापति- सीईओ व एसडीएम शहडोल

सौम्या आनंद- सीईओ व एसडीएम श्योपुर

आफिक खान- एसडीएम पिपरिया

पंकज वर्मा- एसडीएम पन्ना

सपना अनुराग जैन- अपर संचालक एनवीडीपी

राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों के तबादले