दोस्त का सिर का काटकर मार्केट में घूमा, फिर कूड़े में फेंक दिया, कमरे में मिला धड़; सामने आया CCTV फुटेज

सूरत के लसकाणा में दिनेश की हत्या के आरोप में दोस्त मुन्ना उर्फ इशाक मंसूरी गिरफ्तार हुआ. सिर कूड़े में मिला, धड़ कमरे में. पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी को पकड़ा.

दोस्त का सिर का काटकर मार्केट में घूमा, फिर कूड़े में फेंक दिया, कमरे में मिला धड़; सामने आया CCTV फुटेज

बिहार के युवक की गुजरात के सूरत में सिर काटकर हत्या कर दी गई। सूरत पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम दिनेश महतो (30) है, जो गोपालगंज का रहने वाला था।

सूरत. सूरत के लसकाणा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई मजदूर की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दोस्त मुन्ना को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पता चला था कि माता-पिता और बहनों को गालियां देने से नाराज होकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के बाद आरोपी ने मजदूर के कटे हुए सिर को कूड़े में फेंक दिया था. धड़ को फेंकने से पहले पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई थी, जिसके बाद आरोपी धड़ को कमरे में छोड़कर फरार हो गया था.

आरोपी को पकड़ने के लिए सूरत क्राइम ब्रांच की आठ से ज्यादा टीम के 50 पुलिसकर्मी काम में लगाए गए थे. पुलिस के अनुसार 11 सितंबर को सूरत के लसकाणा इलाके में विजयनगर झील के पास कूड़े के ढेर में एक सिर मिला था. पुलिस ने छानबीन की तो 500 मीटर दूर एक कमरे से धड़ बरामद कर लिया गया.

छानबीन के बाद मरने वाले की शिनाख्त दिनेश के रूप में हुई. उसके तीन बच्चे और पत्नी बिहार में हैं. वह और आरोपी मुन्ना उर्फ इशाक बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे. दोनों सूरत में एक ही कारखाने में काम करते थे और किराए का कमरा लेकर साथ रहते थे. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सूरत में ही रहा और एक दिन पहले ही पिपोदरा में एक दूसरे कारखाने में काम भी शुरू कर दिया था.

आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें वह एक बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बैग में दिनेश का सिर था या कुछ और था. पुलिस ने जांच में पाया कि मुन्ना का असली नाम इशाक मंसूरी है. पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि दिनेश और उसके बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद दिनेश मुन्ना को बहन और मां की गालियां देने लगा.

इससे गुस्साए मुन्ना ने पहले दिनेश पर पत्थर से हमला किया और फिर कमरे में पड़ी एक छुरी से दिनेश का सिर धड़ से अलग कर दिया. मुन्ना को लगा कि अगर उसने सिर कूड़े के ढेर में फेंक दिया तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाएगी. डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि हत्या के बाद मुन्ना सूरत ग्रामीण के बाहरी इलाके पिपोदरा चला लगा. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया.

सूरत के DSP भावेश रोजिया ने बताया, 'एक सप्ताह पहले विपुलनगर तालाब के पास कचरे के ढेर में से एक व्यक्ति का सिर मिला था। उससे लगभग 500 मीटर दूर वालीनाथनगर के एक मकान में धड़ बरामद हुआ था।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। मृतक की पहचान न होने के कारण क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमों ने क्षेत्र के सभी कारखानों में पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान दिनेश महतो के रूप में हुई

जांच में पता चला कि मृतक दिनेश महतो और आरोपी इरशाद दोनों बिहार के गोपालगंज के निवासी हैं। दोनों एक ही कारखाने में काम करते थे और पिछले 15 दिनों से एक ही कमरे में साथ रह रहे थे। हत्या उसी कमरे में हुई थी, जहां दिनेश का धड़ मिला।'