पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, सीतापुर के 14 साल के जुनैद का विवादित वीडियो वायरल; पुलिस ने दबोचा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक युवक ने वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने एक्शन किया है।
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां महज 14 साल के लड़के ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। वीडियो में वह लड़का हाल ही में बरेली में हुए दंगे और उसके बाद की पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर करता दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया।
कौन है आरोपी?
यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शाह महोली गांव की है। आरोपी की पहचान जुनैद (14 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव का ही रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि वह अभी नाबालिग है, लेकिन उसकी हरकत बहुत गंभीर और भड़काऊ है।
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले पर एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा और धमकी को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर सेल की नजर लगातार
पुलिस और साइबर सेल की टीमें सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं ताकि इस तरह की घटनाएं समय रहते रोकी जा सकें और दोषियों को तुरंत पकड़ा जा सके।