जीतू पटवारी के बिगड़े बोल-जो आईएएस चड्डी पहनकर घूम रहे, बटन लगा लें: समय एक जैसा नहीं होता,BJP ने ठहराया घटिया मानसिकता
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी का बिगड़े बोल सामने आया है। आईएएस (IAS) को लेकर उनके बिगड़े बोल सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि- बहुत मेहनत करने के बाद IAS बनता है। कलेक्टरों को सर्विस बुक दी जाती है उसके रूल के मुताबिक उन्हें शासन करना होता है, लेकिन देखने में आता है 70 से 90% IAS जो जिले में जाते हैं वो बीजेपी का बाजा बजाते हैं और विपक्ष पर यातनाएं करते हैं।

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर विवाद का बम फूट पड़ा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने हंगामा मचा दिया है। पटवारी ने हाल ही में आईएएस अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा, "जो आईएएस अफसर चड्डी पहनकर घूम रहे हैं, वे अपनी बटन लगा कर रखें।
भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आईएएस अधिकारियों को लेकर विवादित बयान सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 'बहुत मेहनत करने के बाद IAS बनता है। कलेक्टरों को सर्विस बुक दी जाती है और उनके रूल के अनुसार शासन करना होता है, लेकिन देखने में आता है कि 70 से 90% IAS जो जिले में जाते हैं, वो बीजेपी के पक्ष में काम करते हैं और विपक्ष पर यातनाएं करते हैं।'
पटवारी ने आगे कहा कि 'कलेक्टर की कुर्सी पार्टी या किसी विचार के लिए नहीं होती, यह जनता के लिए होती है। जो IAS चड्डी पहन कर घूम रहे हैं, वह अपनी चड्डी का बटन लगाएं। समय एक जैसा नहीं होता। सभी IAS को सुधारना होगा और सर्विस बुक के रूल के अनुसार काम करना होगा।'
उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया। भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, 'बहुत निम्न स्तर का बयान है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई बूथ अध्यक्ष बोल रहा हो। प्रदेश अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखें। IAS अधिकारियों को अश्लील शब्दों से संबोधित करना उचित नहीं है। कार्यपालिका देश को बनाने में अहम स्थान रखती है। ऐसे बयान देकर आप अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं, जिससे अधिकारियों का मान तो काम नहीं होगा, लेकिन आपका सम्मान घटेगा।' इस विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर दी हैं और IAS अधिकारियों तथा विपक्षी दलों के बीच बहस का नया मुद्दा खड़ा कर दिया है।