विश्वास सारंग का कांग्रेस पर निशाना, कहा,”उन्हें जनता की योजनाओं में टंगड़ी अड़ाने की आदत, CM मोहन यादव के 2 साल विकास-उन्मुख और प्रभावी
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बिना तथ्यों के सिर्फ सेंसेशनल खबरें फैलाती है और सकारात्मक राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम दिशा दिखाना होता है, न कि नकारात्मकता फैलाना। सारंग ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो साल को प्रभावी, विकास-उन्मुख और डबल इंजन सरकार का सफल उदाहरण बताया। साथ ही CM को सफल दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
कांग्रेस का काम सिर्फ नकारात्मक राजनीति करना, विकास पर सवाल उठाने का हक खो दिया — विश्वास कैलाश सारंग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 दिसंबर 2025 को अपने मुख्यमंत्री पद के 2 साल पूरे किए। इस दौरान प्रदेश में विकास, कल्याण, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की गईं। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए CM की सरकार के दो साल विकास-केंद्रित और सफल रहे।
भोपाल,मध्य प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस कभी सकारात्मक बातें नहीं करती। बिना आंकड़ों के सिर्फ सेंसेशनल खबरें फैलाना उनकी आदत है।”
सारंग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने जो कहा है, वह करके दिखाया है, लेकिन कांग्रेस जनता के हित में किए जा रहे कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करती रहती है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। प्रदेश की जनता ने उन्हें मजबूत विपक्ष की भूमिका दी, लेकिन उन्होंने सिर्फ नकारात्मक राजनीति की।”
सफल रही डबल इंजन की सरकार’
मीडिया से खास बातचीत के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, विकास, कल्याण, निवेश, रोजगार के नए अवसर सृजित करना, सर्वहारा वर्ग का कल्याण करना, पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार की परिभाषा को जमीन पर उतारने में सीएम मोहन यादव सफल रहे हैं। यह दो साल मध्य प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं। देश के विकास में प्रदेश का भी बड़ा योगदान होता है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के महायज्ञ में मध्य प्रदेश की सार्थक आहुति देने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
मंत्री सारंग ने कहा कि विपक्ष की भूमिका सिर्फ विरोध करना नहीं, बल्कि सरकार को सही दिशा दिखाना होती है, और नकारात्मकता व सकारात्मक सुझावों में जमीन–आसमान का अंतर है।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके दो वर्ष बेहद प्रभावशील और विकास-उन्मुख रहे हैं। “पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार की परिभाषा को जमीन पर उतारने में CM मोहन यादव सफल रहे हैं। यह दो साल मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं।”
अंत में सारंग ने मुख्यमंत्री को सफल दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस