उज्जैन के पास सड़क पर खुलेआम शराब पीते दिखे लोग,जीतू पटवारी ने वायरल किया वीडियो

उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की सीमाओं के पास स्थित शराब की दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का ये कदम उज्जैन में शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करने की दिशा में है। इसके पहले उज्जैन में अवैध रुप से शराब बिकने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे।
उज्जैन पुलिस ने जिले की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। साथ ही करीब 24 लोगों को पकड़ा है। पुलिस को काफी समय से शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब बंदी लागू होने के बाद कई जगह जाम लगने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों को लेकर आबकारी विभाग को पहले ही अवगत करवाया गया था।
दरअसल, जिले की सीमाओं से लगी शराब की दुकानों के बाहर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। दुकानों पर कार्रवाई करने के बाद शराब दुकानों के ठेकेदारों को व्यवस्था करने के लिए बोला गया है। जिससे आवागमन अवरुद्ध न हो। अगर, इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारी, ठेकेदार और उनके कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उज्जैन पुलिस का काम नगर की सीमा में शराबबंदी के नियमों का पालन कराना है। शहर की सीमा पर जो भी शराब की दुकानें संचालित हो रही है। वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करवाने का काम आबकारी विभाग का है।पुलिस थाना नागझिरी में कार्रवाई करते हुए ग्राम करोंदिया शराब दुकान के कुल 4 व्यक्तियों को थाना लाया गया। वहीं थाना चिमनगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम चक कमेड शराब दुकान से कुल 06 व्यक्तियों को थाना लाया गया। इसके बाद यही कार्रवाई थाना नानाखेडा में भी हुई।
थाना चिंतामण द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम चिंतामण जवासिया स्थित शराब दुकान से कुल 5 शराब दुकान कर्मचारियो को थाना लाया गया । इसके पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राजस्थान जाते समय उज्जैन के आगर रोड स्थित अहमदनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस वीडियो में उन्होंने शराब की दुकान के बाहर लगभग 1500 लोगों के होने का दावा करने के साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि नगरीय सीमा के समाप्त होते ही आखिर शराब की यह दुकान कैसे लगाई गई हैं। धार्मिक नगरी में शराबबंदी लोगों के साथ छलावा है। इस प्रकार की शराबबंदी से तो लोगों को काफी परेशानी झेलने के साथ ही महंगी शराब खरीद रहे हैं। माना जा रहा है कि जीतू पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उज्जैन पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है।