दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, खड़ी सोयाबीन फसल नष्ट,दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ पुलिस और कलेक्टर को लिखा पत्र ,कहा कि गरीबों को न्याय मिलना चाहिए
आगर मालवा और राजगढ़ के कुछ ग्रामीणों की जमीन पर दबंगों ने जबरदस्ती कब्जा कर खड़ी सोयाबीन फसल नष्ट कर दी। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए राजगढ़ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम पत्र जारी किया और गरीबों को न्याय दिलाने की बात कही..

मूलचन्द मेधोनिया
पूर्व मुख्यमंत्री – ज्यादती और गरीबों को प्रताड़ित करना अस्वीकार्य।
शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं – कलेक्टर, एसपी और पुलिस थाने में आवेदन के बावजूद सुनवाई नहीं।
आगर मालवा। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के अंतिम पंक्ति के हित में कदम उठाने की बात कहती है, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुंडालिया (जीरापुर, जिला राजगढ़) के भवरलाल, मोहन, रोशन और गंगाराम को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समय पट्टा दिया गया था। बावजूद इसके, गत माह कुछ दबंग लोगों ने जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
कई बार आवेदन और शिकायतें कलेक्टर, एसपी और पुलिस थाने में देने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। इसी तरह ग्राम खेड़ा नरेला (बड़ोद, जिला आगर मालवा) के शंकर, अमर लाल, सेवा नारायण और शंकर लाल के पास भी पट्टे थे, लेकिन दबंगों ने मवेशियों को छोड़कर खड़ी सोयाबीन फसल नष्ट कर दी। इस पर बड़ोद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। दिग्विजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजगढ़ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि गरीबों को न्याय मिले।
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की ज्यादती और गरीबों को प्रताड़ित करना अस्वीकार्य है, और प्रशासन को सुनवाई कर उचित कदम उठाना चाहिए।