नागरिकता से पहले ही सोनिया गांधी बनीं वोटर ,SIR विवाद के बीच भाजपा का पलटवार
बिहार SIR विवाद को लेकर विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कर्नाटक के उपचुनाव की वोटर लिस्ट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाया था। अब BJP ने इसको लेकर काउंटर अटैक किया है।

भाजपा ने पुराने रिकॉर्ड दिखाए, कांग्रेस पर लगाया चुनावी सूची में नाम जुड़वाने का आरोप
SIR Row, BJP Claims: बिहार में जारी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर जहां संसद से लेकर सड़क और सुप्रीम कोर्ट तक संग्राम मचा हुआ है और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाकर हमलावर बने हुए हैं, वहीं भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर पलटवार किया है। भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि SIR पर हल्ला करने वाले राहुल गांधी की मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भारत की नागरिक बनने से पहले ही यहां की वोटर बन गईं थीं। उन्होंने कहा कि भारत की नागरिकता लेने से पहले ही सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया था।
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब SIR लगाया गया कि फर्जी वोटों की सफाई हो सके और पक्के नागरिकों का अधिकार न छिने तो कांग्रेस पार्टी इसका भी विरोध कर रही है। अनुराग ठाकुर ने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब SIR लगाया गया कि फर्जी वोटों की सफाई हो सके और पक्के नागरिकों का अधिकार न छिने तो कांग्रेस पार्टी इसका भी विरोध कर रही है
अनुराग ठाकुर ने किया घुसपैठियों का जिक्र
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस हिंदुस्तान के लोगों के वोट को नीचा क्यों दिखाना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या हिंदुस्तान के वोटर्स ने बार-बार कांग्रेस को नकारा है, तो अब कांग्रेस अपने घुसपैठिए वोटबैंक तक सीमित रहना चाहती है।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “हारते ये हैं और इल्ज़ाम चुनाव आयोग (ECI) और बीजेपी पर लगाते हैं। धूल इनके चेहरे पर थी और आईना साफ़ करते रहे। कल कोई कांग्रेस नेता बोले कि राहुल गांधी ने ‘भयंकर’ कर दिया, मैं कहूंगा भयंकर नहीं, बल्कि ‘ब्लंडर’ किया है। चुनाव के समय संविधान को लेकर भ्रम फैलाया और अब फिर से झूठ बोल रहे हैं। इनके पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा।”
गांंधी परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहा कि इंदिरा गांधी ने कहा था, मतदाता मूर्खों का समूह हैं। जब राजीव गांधी चुनाव हार गए, तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया। राहुल गांधी के पिता कहते थे, वोटिंग मशीनों से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं, बैलेट पेपर से चुनाव कराओ। ये लोग दूसरों पर आरोप ही लगाते रहते हैं, तो अब परिवार ही तय कर ले कि किसे रखे किस को नहीं।
बिहार चुनाव को लेकर कही ये बात
अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव हारने के बाद विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि बीजेपी के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गई है। इसके बाद कहती कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ और मतपत्र वापस लाओ। बाद में कहती है कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है. वह यह भी बोले कि कांग्रेस हर हार के बाद आत्मचिंतन करने की बजाय ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रहती है।
रायबरेली की वोटर लिस्ट का उठाया मुद्दा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि रायबरेली में मोहम्मद कैफ खान, बूथ नंबर 83, 151, 218 हर जगह इनका नाम है। हाउस नंबर 189 के पोलिंग 131 पर 47 वोटर आईडी रजिस्टर हुए हैं। बंगाल के डायमंड हार्बर में के हाउस नंबर 0011, बूथ नंबर 103 पर कई धर्मों वोटर्स रजिस्टर हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किए गए हैं, राहुल जी और सोनिया जी को कभी ये नाम नहीं दिखे।
अमित मालवीय ने क्या-क्या कहा?
अमित मालवीय ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “सोनिया गांधी का नाम पहली बार 1980 में मतदाता सूची में दर्ज हुआ, जबकि वे उस समय इटली की नागरिक थीं और अब तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली थी। उस वक्त गांधी परिवार 1, सफदरजंग रोड, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आधिकारिक आवास में रह रहा था।”
अमित मालवीय ने कहा, “उस समय इस पते पर मतदाता के रूप में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी और मेनका गांधी का नाम था, लेकिन 1980 में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण हुआ, जिसमें 1 जनवरी 1980 ‘योग्यता तिथि’ रखी गई और सोनिया गांधी का नाम पोलिंग स्टेशन 145 में क्रम संख्या 388 पर जोड़ा गया।”