जयवर्धन सिंह ने लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप : जीतू पटवारी पर FIR वापस नहीं ली गई तो गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी,जयवर्धन का अल्टीमेटम

जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले में दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह उनके समर्थन में उतर आए हैं। पीसीसी में सोमवार को जयवर्धन सिंह ने मामले को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने एफआईआर को फर्जी बताया।

जयवर्धन सिंह ने लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप  : जीतू पटवारी पर FIR वापस नहीं ली गई तो गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी,जयवर्धन  का अल्टीमेटम

8 जुलाई को अशोकनगर SP कार्यालय घेराव और सामूहिक गिरफ्तारी.

गजराज लोधी के बयान पर जीतू पटवारी के खिलाफ BNS के तहत केस दर्ज.

कांग्रेस ने FIR को राजनीति से प्रेरित बताया, प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी.

भोपाल. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मंगलवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने अशोकनगर एसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 जुलाई तक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर दर्ज FIR वापस नहीं ली गई, तो 8 जुलाई को सिर्फ जीतू पटवारी ही नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस अशोकनगर में सामूहिक गिरफ्तारी देगी और एसपी कार्यालय का घेराव करेगी.

जयवर्धन सिंह ने कहा, “बड़े अफसोस की बात है कि जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री हैं, वहां का गृह विभाग इतना लाचार हो गया है कि एक विपक्षी नेता पर गलत एफआईआर दर्ज की जा रही है. पीड़ितों की आवाज दबाने और विपक्ष को डराने के लिए पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है.”

अशोकनगर जिले में हुई FIR, जीतू पटवारी पर लगे गंभीर आरोप 

मामला अशोकनगर जिले के गांव में दलित युवक गजराज लोधी से जुड़ा है, जिसने पहले सरपंच पर मानव मल जबरन खिलाने का आरोप लगाया था. इस घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार और पुलिस की आलोचना की थी. लेकिन कुछ समय बाद गजराज लोधी ने शपथपत्र देकर कहा कि उसने सरपंच पर लगाए आरोप जीतू पटवारी के कहने पर लगाए थे और इसके लिए उसे पैसे दिए गए थे. इस बयान के आधार पर अशोकनगर पुलिस ने पटवारी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज कर लिया है, जिसमें झूठ फैलाने, शासकीय कार्य में बाधा और वैमनस्य फैलाने जैसी धाराएं शामिल हैं.

भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और छिंदवाड़ा में पहले हुआ प्रदर्शन

कांग्रेस इस एफआईआर को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बता रही है. पार्टी का दावा है कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज दबाने के मकसद से की गई है. भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और छिंदवाड़ा में कांग्रेस पहले ही प्रदर्शन कर चुकी है और अब 8 जुलाई को अशोकनगर में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. जयवर्धन सिंह ने दो टूक कहा कि अगर यह FIR वापस नहीं होती तो कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने से पीछे नहीं हटेंगे.उन्होंने कहा ‘यह लोकतंत्र की लड़ाई है और हम पीछे नहीं हटेंगे.’