यह लोकतंत्र है या जाति तंत्र - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा
प्रदेश संरक्षक डॉ. मोहन किशोर व्यास और संभागीय सचिव पं. बालमुकुंद पुरोहित मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान पं. पवन महाराज को कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष और पं. मुकेश भार्गव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कैप्टन शर्मा ने प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि अच्छे कर्म ही इंसान का मूल्य बढ़ाते हैं और महान लक्ष्य को पाने के लिए छोटी बातों में उलझने से बचना चाहिए। उन्होंने टिप्पणी की कि "आज देश में आरक्षण ने यह सिद्ध कर दिया है कि यहां लोकतंत्र नहीं, बल्कि जाति तंत्र है।"

अखंड ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक कोलारस में संपन्न, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति।
. कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने दिए प्रेरक विचार, कहा—देश में लोकतंत्र नहीं, जाति तंत्र है।
कोलारस,शिवपुरी - अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष की बैठक हनुमान मंदिर कोलारस में जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक डॉक्टर पं मोहन किशोर व्यास तथा विशिष्ट अतिथि संभागीय सचिव पं बालमुकुंद पुरोहित ने समाज की एकता पर बल दिया। इस अवसर पर पंडित पवन महाराज को कोलारस का ब्लॉक अध्यक्ष तथा पंडित मुकेश भार्गव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि सोने के आभूषण में जब हीरा जड़ जाता है तो आभूषण सोने का नहीं हीरे का कहलाता है। हीरे के निखार से ही सोने का मूल्य बढ़ जाता है, इंसान की काया सोना है, और कर्म हीरा अच्छे कर्म करते रहेंगे तो मूल्य अपने आप बढ़ जाएगा।
लक्ष्य अगर सर्वोपरि है तो फिर अड़चन,आलोचना, तारीफ, विवेचना कुछ मायने नहीं रखती है। जीवन में महान लक्ष्य को हासिल करना हो तो ध्यान रहे की छोटी-छोटी बातों में उलझ कर अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें।अधिक दूर देखने की चाहत में, बहुत कुछ पास से गुजर जाता है। प्राप्त वक्त को ही अच्छी सकारात्मक सोच, उत्तम विचार, उत्तम ज्ञान व श्रेष्ठ कर्म में लगाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सुखमय जीवन का सच्चा आनंद पायें। और सच्ची समाज सेवा करें। उन्होंने कहा कि आज देश में आरक्षण ने सिद्ध कर दिया है कि यहां लोकतंत्र नहीं है, यहां जाति तंत्र है ।
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक डॉक्टर पंडित मोहन किशोर व्यास, संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित, जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, सचिव पंडित संजय शर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पंडित पवन महाराज, ब्लॉक उपाध्यक्ष पंडित मुकेश भार्गव, मीडिया प्रभारी पंडित मुकेश गौड़ उपस्थित रहे।