आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की गुंडई, युवकों के साथ की पिटाई का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक हाथ बांधे खड़े हैं, और नीर प्रजापति लगातार गालियां दे रहा है। वहीं, अम्मू प्रजापति ने भी उन्हें पीटा। घटना के दौरान एनपी प्रजापति भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बेटे का तीसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नरसिंहपुर जिले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दो युवकों से मारपीट की घटना का वीडियो एक दिन पहले शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में नीर प्रजापति गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं और यह कहते सुने जा सकते हैं कि उनके नाम से आधा भोपाल डरता है। मारपीट करने वालों में उनके भतीजे अमित उर्फ अम्मू प्रजापति और विनोद प्रजापति का नाम भी सामने आया है। वीडियो में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति खुद बीचबचाव करते नजर आ रहे हैं।
यह घटना 10 सितंबर की बताई जा रही है। शनिवार को पीड़ित अनिकेत बैरागी और नीरज बैरागी ने कोतवाली थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
अनिकेत बैरागी के अनुसार, उनके साले नीरज बैरागी की 3 सितंबर को अमित प्रजापति से बहस हुई थी। इसी मामले को सुलझाने के लिए वे प्रजापति के घर पहुंचे थे, जहां उनके साथ गाली-गलौज, धमकी और मारपीट की गई।
इस वीडियो ने नरसिंहपुर जिले में हड़कंप मचा दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं। पीड़ितों ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग एनपी प्रजापति के बेटे की गुंडागर्दी पर चर्चा कर रहे हैं।