तेज रफ्तार कार ने बाइक को 50 मीटर तक घसीटा, भोपाल में दर्दनाक हादसा : बाइक सवार परिवार को कार ने मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी गंभीर
मध्यप्रदेश के भोपाल में बुधवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. बैररिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

राजधानी में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, परिवार नवरात्रि के आखिरी दिन माता के दर्शन कर घर लौट रहा था।
भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में बैरसिया थाना क्षेत्र के तरावली जोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुना जिले के नंबर पर रजिस्टर्ड एक तेज़ रफ़्तार क्रेटा कार ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे भोपाल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार ने बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटा। हादसा इतना भयानक था कि बाइक और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर दूर-दूर तक बाइक के पार्ट्स और मृतकों के जूते-चप्पल बिखर गए। इतना ही नहीं, मृतक की जेब में रखा मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो गया।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज भोपाल में जारी है। मृतकों की पहचान राधा, प्रदीप और अंशु के रूप में हुई है। सभी जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और भोपाल के करोद इलाके में रह रहे थे।