नशे में धुत युवकों ने रावण के पुतले में लगाई आग :भोपाल में आयोजन से पहले जला दिया रावण, आशिमा मॉल के पास की घटना
भोपाल में दशहरे की तैयारियों के बीच कुछ नशे में धुत युवकों ने रावण के पुतले में आग लगा दी जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। रावण दहन समारोह के आयोजक सुबह करीब 6 बजे दंग रह गए जब उन्होंने पुतले को जलते हुए देखा। यह घटना दशहरा उत्सव से कुछ घंटे पहले हुई जिससे उत्सव की भावना में खलल पड़ी।

दशहरे के दिन भोपाल के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान पर लगे 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले में आयोजन से गुरुवार सुबह कुछ युवकों ने आग लगा दी। सुबह 6 बजे हुई इस घटना से आयोजन समिति और इलाके के लोग परेशान हो गए।
भोपाल:राजधानी भोपाल के बाग मुगालिया इलाके से दशहरा के मौके पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिस रावण के पुतले का दहन शाम को भारी भीड़ की मौजूदगी में होना था, उसे कुछ अज्ञात युवकों ने सुबह 6 बजे ही जलाकर राख कर दिया.
कार सवार युवक-युवती ने ग्राउंड में खड़े रावण को फूंका
यह अजीबोगरीब घटना बाग मुगालिया ग्राउंड में हुई. जानकारी के मुताबिक, दशहरा उत्सव के लिए ग्राउंड में रावण का विशाल पुतला तैयार कर खड़ा किया गया था. लेकिन, दहन के निर्धारित समय यानी सुबह लगभग 6 बजे, कुछ कार सवार युवक और युवती नशे की हालत में मौके पर पहुंचे.
अज्ञात तत्वों ने ग्राउंड में खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी और मौके से तुरंत फरार हो गए. जब तक स्थानीय लोग और आयोजनकर्ता कुछ समझ पाते, रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठा और पूरी तरह नष्ट हो गया.
मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में आरोपी युवक और युवती रावण पुतले को आग लगाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस बीच आयोजन समिति ने नया पुतला तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को होने वाले दशहरा कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तय समय पर रावण दहन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके पर सिंगर दीपिका और पीयूष प्रस्तुति देंगे।