एनकाउंटर में ढेर हुए दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाश,CM योगी ने कहा था- बदमाशों को पाताल से भी खोज निकालेंगे
बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गाजियाबाद शहर में मुठभेड़ हुई. मौके से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं.

बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में इस घटना के मुख्य आरोपी रविन्द्र और अरुण को मार गिराया गया. यह संयुक्त ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर किया.
मारे गए आरोपियों की पहचान रविन्द्र उर्फ कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण निवासी गोहना रोड, सोनीपत के रूप में हुई है. दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे. मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद किए गए हैं.
सीएम योगी ने कही दिशा के पिता से कही थी ये बात
दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी को फोन कर कहा था कि बदमाशों को पाताल से भी खोज निकालेंगे।
दिशा पाटनी की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने जुलाई में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के 'लिवइन रिलेशनशप' वाले बयान के विरुद्ध वीडियो जारी किया था। इससे नाराज गोल्डी बरार गिरोह ने हमला कराया, इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि संतों का अपमान करने पर फायरिंग कराई गई। इस मामले में दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर किया
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था. पुलिस ने ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की. अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद जांच में तेजी आएगी और गैंग के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
काल साबित हुए ‘लाल जूते’
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग की थी. जब पुलिस ने बारिकी से फुटेज की जांच की तो फायरिंग करने वाले शख्स ने लाल जूते पहने हुए थे. इसके अलावा बदमाशों का जो हुलिया और पहनावा था वो भी बरेली के आस-पास का नहीं लग रहा था. हालांकि, अब यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रविंद्र ने लाल जूते पहने हुए थे, जो उसके लिए ‘काल’ साबित हुए.
गोली लगने से घायल हो गए थे दोनों बदमाश
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अरुण और रविंद्र घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दोनों बदमाशों के पास से जिगाना पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. एक सफेद अपाचे बाइक मिली है. एसटीएफ के अनुसार, दोनों बदमाश CCTV में कैद हुए थे. दिशा पाटनी के घर फायरिंग करते वक्त अरुण सफेद शर्ट पहने था, रविंद्र नीले रंग की टीशर्ट और लाल जूते में था. बताया कि दोनों पेशेवर शूटर थे.