मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए 18 जनवरी को बूथों पर विशेष अभियान,बीएलओ करेंगे ड्राफ्ट मतदाता सूची व एएसडीडीआर सूची का वाचन, जनभागीदारी पर जोर
राजनीतिक दलों को पूर्व सूचना देकर बीएलए की सहभागिता सुनिश्चित होगी।
उद्देश्य: त्रुटिरहित, पारदर्शी मतदाता सूची तैयार कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना।
उरई । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशेष अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 18 जनवरी 2026 को समस्त बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और अपने बूथ से संबंधित ड्राफ्ट मतदाता सूची एवं एएसडीडीआर सूची का वाचन कर आम नागरिकों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक तक यह सूचना पहुँचना आवश्यक है कि बीएलओ निर्धारित तिथि को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों के माध्यम से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। प्रत्येक ग्राम प्रधान को अपने-अपने गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से उद्घोषणा तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही राजस्व विभाग के लेखपाल, स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिकों तथा ग्राम स्तर पर तैनात अन्य सभी राजकीय कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस अभियान को प्रभावी रूप से पहुँचाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए।
नगर क्षेत्रों में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे वार्ड सभासदों एवं तैनात कार्मिकों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जानकारी पहुँचाना सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों के गहन अनुश्रवण के निर्देश दिए गए। ग्राम स्तर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी देकर यह सुनिश्चित कराने को कहा गया कि 18 जनवरी के आयोजन की सूचना प्रत्येक नागरिक तक पहुँचे।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को तत्काल सूचित किया जाए, ताकि वे अपने-अपने ग्रामों में नागरिकों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने का अनुरोध करें। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ का गहन पर्यवेक्षण करते हुए नागरिकों को मतदाता सूची संबंधी जानकारी से अवगत कराएं।
बैठक में अवगत कराया गया कि 18 जनवरी को बीएलओ सुबह 10:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे। उन्हें संबंधित पोलिंग स्टेशन की सूची उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के साथ-साथ एएसडीडीआर सूची का वाचन कर सकें। प्रत्येक बीएलओ को फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 की 50-50 प्रतियां, फॉर्म-8 की 100 प्रतियां तथा डिक्लेरेशन फॉर्म की 50 प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान बीएलओ की सहायता के लिए एक सहायक भी तैनात रहेगा और प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ एवं आम जनता के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से महिला बीएलओ के लिए पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। सभी बीएलए को भी राजनीतिक दलों को पूर्व में लिखित सूचना देकर कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को अधिक सहभागितापूर्ण और प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रधानों, वर्तमान एवं पूर्व वार्ड सदस्यों, राशन डीलरों तथा अन्य स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बीएलओ और सुपरवाइजर लगातार मोबाइल पर सक्रिय रहें और प्रत्येक पोलिंग स्टेशन का भ्रमण करें, जिससे सभी कर्मचारी सतर्क और सक्रिय रहें। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान जनसहभागिता एवं प्रशासनिक सक्रियता को दर्शाती स्पष्ट और गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से साझा करने तथा मीडिया को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें प्रशासन और जनता की संयुक्त सहभागिता लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाएगी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस