सांसद चंद्रशेखर के करीबी की अवैध 'ड्रग्स फैक्टरी' पर छापा :रतलाम में 10Kg एमडी, बंदूक-91 जिंदा कारतूस, दो मोर, चंदन की लकड़ियां मिलीं; विधानसभा चुनाव लड़ चुका है
रतलाम जिले के चिकलाना गांव में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 10 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग, 3 करोड़ का केमिकल मिला है। छापे के दौरान 12 बोर की बंदूक, 91 जिंदा कारतूस और परिसर से दो मोर और चंदन की लकड़ियां भी मिली हैं।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तड़के 3-4 बजे पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का मालिक दिलावर पठान का यूपी सांसद चंद्रशेखर से निकला कनेक्शन..
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के चिकलाना में पुलिस ने नशे की फैक्टरी पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां से करीब 11 किलो एमडी ड्रग, कैमिकल, अवैध हथियार, कारतूस, जिंदा मोर और चंदन के पेड़ की लकड़ी जब्त की गई है। फैक्टरी नगीना सांसद चंद्रशेखर से जुड़े व विधानसभा चुनाव लड़ चुके दिलावर खान पठान की बताई जा रही है.
बता दें कि आरोपी दिलावर पठान जावरा से सांसद चंद्रशेखर की पार्टी का सदस्य है। आरोपी दिलावर पठान 2023 में जावरा से भी विधान सभा चुनाव लड़ चुका है।
फैक्ट्री में मिलीं महिलाएं, किया कार्रवाई का विरोध
बता दें कि दबिश के दौरान फैक्ट्री में भी महिलाएं मौजूद थीं। जब पुलिस ने यहां छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान वहां दिलावर के परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं। जिन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया। फिलहाल फैक्टरी से किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।
गोपनीय तरीके से की कार्रवाई
पत्रिका से आशीष पाठक खबर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नशे की फैक्ट्री की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार ने टीम गठित की थी। ये पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई है।
12 बोर की बंदूकें और जिंदा कारतूस भी मिले पुलिस को मौके से 10 किलो तैयार एमडी ड्रग के साथ भारी मात्रा में रॉ मटेरियल भी मिला है, जिससे नशा तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें 12 बोर की बंदूकें और जिंदा कारतूस शामिल हैं।
एसपी अमित कुमार भोपाल में हैं। कार्रवाई का वह भोपाल से अपडेट लेते रहे। एसपी की विशेष टीमें पिछले तीन दिन से फैक्ट्री के आसपास की रेकी कर रही थीं।
पहले एनसीबी या केंद्रीय एजेंसियां कर चुकीं कार्रवाई बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मामला है, जहां राज्य पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इससे पहले एनसीबी (NCB) या अन्य केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई करती रही हैं।
16 लोग हिरासत में, फैक्ट्री से निकलता था मौत का सामान
पुलिस ने मौके से 16 लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और यहां से तैयार एमडी ड्रग को अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। केमिकल और मशीनों की मात्रा देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह छोटा-मोटा सेटअप नहीं, बल्कि एक संगठित और पेशेवर ड्रग्स नेटवर्क था।
परिवार भी उसी परिसर में, बाहर निकलने की मनाही
हैरानी की बात यह है कि जिस मकान में एमडी ड्रग बनाई जा रही थी, उसी परिसर में दिलावर का परिवार भी रहता है। छापेमारी के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं आने दिया गया। मीडिया को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
राजनीति से नशे के कारोबार तक?
इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या राजनीतिक रसूख की आड़ में यह अवैध कारोबार चल रहा था? क्या इस नेटवर्क के तार अन्य राज्यों और बड़े चेहरों से जुड़े हैं? पुलिस फिलहाल इन सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
पुलिस का दावा - बड़े खुलासे जल्द
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ही कई अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ के आधार पर ड्रग्स सप्लाई चेन, फंडिंग और राजनीतिक कनेक्शन को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है।
फिलहाल चिकलाना की शांत गलियों से उठी यह कहानी पूरे प्रदेश को झकझोर रही है-जहां एक ओर चुनावी राजनीति, तो दूसरी ओर नशे का काला कारोबार, और बीच में कानून की बड़ी कार्रवाई।
सीएम बोले कार्रवाई करेंगे
रतलाम जिले में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पकड़े जाने पर सीएम मोहन यादव का कहना है कि 'भारत सरकार के केंद्रीय एजेंसी के साथ हमारी पुलिस संपर्क में रहती है उनके और हमारे विभागों के बीच में तालमेल है कि हमारे राज्य के अंदर अन्य राज्यों के लोग हमारे राज्यों के मार्गों के उपयोग करके परिवहन कर रहे हैं. कल भी हमने कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.' पुलिस ने गुरुवार की रात में करीब ढाई बजे के आसपास यहां छापा मारा था, जिसके बाद कार्रवाई की जानकारी सामने आई थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बड़ी योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की थी, जहां पुलिस ने सीढ़ी की मदद से अंदर प्रवेश किया, मुख्य गेट खोला और इसके बाद ताबड़तोड़ दबिश दी गई. यह कार्रवाई बेहद सावधानी से हुई थी. माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होंगे और स्थानीय स्तर पर भी कई कनेक्शन सामने आ सकते हैं. वही अन्य राज्यों से भी इसका कनेक्शन निकल सकता है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस