पिता ने बेटी को मारी गोली, फिर खुदकुशी बताकर लाश नदी में फेंक दी,एक कॉल ने खोला मुरैना कांड का राज

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवती की संदिग्ध ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी दिव्या सिकरवार की गोली लगने से हुई मौत के बाद परिजनों ने रात के अंधेरे में ही उसकी लाश नदी में फेंक दी थी।

पिता ने बेटी को मारी गोली, फिर खुदकुशी बताकर लाश नदी में फेंक दी,एक कॉल ने खोला मुरैना कांड का राज

मुरैना में एक पिता ने नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज खबर सामने आई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की शिवनगर कॉलोनी में बीती 23-24 सितंबर की दरमियानी रात को एक 19 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई. उसके बाद उसके शव को कुंवारी नदी में फेंक दिया गया. ताज्जुब की बात ये कि युवती के घर में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना का खुलासा, तब हुआ जब एक अंजान कॉल पुलिस स्टेशन पहुंची.

अंजान शख्स ने पुलिस को बताया कि शिवनगर कॉलोनी निवासी दिव्या सिकरवार को गोली मार दी गई है. उसकी लाश को नदी में फेंक दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस शनिवार करे क्वारी नदी पहुंची और शव की तलाश शुरू कर दी. करीब चार घंटे तक शव की तलाश हुई, लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद रविवार सुबह फिर तलाश शुरू हुई. चार घंटे के बाद दिव्या का शव मिल गया. शव को बोरी में भरकर फेंका गया था.

प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग!

इधर, सूचना के आधार पर पुलिस दिव्या सिकरवार के घर पहुंची और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. पहले तो पिता ने चुप्पी साधे रखी और आरोपों को बेबुनियाद बतात रहा था. लेकिन, सख्ती पर आरोपी पिता ने जुर्म कबूल कर दिया. बयान दिया कि उसने ही दिव्या के सिर में गोली मारी थी. इस हत्या का कारण कथित प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हत्या के बाद शव को कुंवारी नदी में बहा दिया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद और खुलासे हो सकते हैं.

अंजान नंबर से मचा हड़कंप

दिव्या सिकरवार शिवनगर कॉलोनी की निवासी थी. हाल ही में नवरात्रि का व्रत रख रही थी. आरोप है कि हत्या के वक्त घर के बाहर डीजे बज रहा था. इससे गोली की आवाज दब गई. रात के अंधेरे में परिजनों ने शव को नदी में बहा दिया. अगले दिन अंजान नंबर से आई कॉल के बाद पुलिस को शक हुआ. पड़ोसियों की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में पिता ने हत्या का इकबालिया बयान दे दिया. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग ही मुख्य कारण सामने आया है. पुलिस दिव्या के स्कूल में भी पूछताछ करेगी.

8 घंटे में शव बरामद

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शनिवार को करीब चार घंटे तक कुंवारी नदी में सर्च चला, लेकिन शव नहीं मिला. रविवार को फिर चार घंटे की मशक्कत के बाद युवती का शव नदी से बरामद हो सका. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से गोली लगने की पुष्टि होगी. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.