कचरे की गाड़ी से जिंदा मिली नवजात बालिका, इलाके में मचा हड़कंप, जांच कर रही पुलिस

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। नगर परिषद की कचरा गाड़ी से अचानक नवजात बालिका के रोने की आवाज आई। गाड़ी रोकने पर बच्ची जीवित अवस्था में मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने सुरक्षित बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और हैरानी का माहौल है।

कचरे की गाड़ी से जिंदा मिली नवजात बालिका, इलाके में मचा हड़कंप, जांच कर रही पुलिस

राजेंद्र सिंह राजपूत

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

मौत के मुंह से निकली जिंदगी: कचरे में पड़ी मिली नवजात बालिका

नगर परिषद की गाड़ी में रोती मिली मासूम, क्षेत्र में सनसनी

कचरे के ढेर से मिली जिंदा नवजात, इंसानियत हुई शर्मसार

बरेली (जिला रायसेन, मध्यप्रदेश)।तहसील बरेली में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नगर परिषद के कचरा वाहन से अचानक नवजात बालिका के रोने की आवाज सुनाई दी।

जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 13 और 14 से रोजाना की तरह कचरा एकत्रित किया जा रहा था। तभी कचरा डालते समय एक महिला ने वाहन से रोने की आवाज सुनी। ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने तुरंत गाड़ी रोकी और देखा कि उसमें एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में पड़ी हुई थी।

घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। बच्ची को तत्काल सिविल अस्पताल बरेली पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुरक्षित बताया।

सूचना मिलते ही थाना बरेली पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संवेदनशील घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है।