मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन: "भोपाल में मछली परिवार की आलीशान कोठी पर बुलडोजर, मोहन सरकार का लव जिहाद और ड्रग माफिया पर बड़ा एक्शन"
गौरतलब है कि पिछले दिनों ड्रग्स जिहाद और लव जिहाद के आरोप शारिक मछली पर लगे थे। शारिक और उसके चाचा पर दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

"लव जिहाद और नशा तस्करी पर मोहन सरकार का एक्शन: भोपाल में मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर"
भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा में Machhli family मछली परिवार की कोठी तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि मछली परिवार के यासीन और शाहवर मछली पर ड्रग तस्करी और रेप केस के कई मामले पहले से दर्ज हैं, जिसको लेकर आज रेप और ब्लैकमेलिंग केस के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी पर बुलडोजर चला गया।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कोठी का निर्माण शासकीय जमीन पर किया गया है, इसलिए तीन मंजिला इमारत को तोड़ा जा रहा है। मौके पर एसडीएम विनोद सोनकिया समेत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला मौके मौजूद हैं। तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और नगर निगम समेत 300 कर्मचारी यहां तैनात हैं। 3 पोकलेन और 2 जेसीबी इमारत को तोड़ने में लगी हैं।
गौरतलब है कि रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन मॉल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से 3 ग्राम एमडी ड्रग और देशी पिस्टल बरामद हुई थी। यासीन के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी मिले थे। पुलिस शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 30 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन 6 अवैध निर्माण तोड़े थे। इनकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी। नियमों के चलते हथाईखेड़ा स्थित कोठी को सील किया था। प्रशासन मछली परिवार की ऐसी संपत्तियों का पता लगा रही थी, जो अवैध हो या किसी से छीनी गई जमीन पर बनी हो। हालांकि, अभी इस बारे में अफसर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व जिला अध्यक्ष
यह अवैध निर्माण भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शहरयार उर्फ शेरू अहमद के परिवार ने किया था। भोपाल में ड्रग्स और यौन शोषण के गंभीर मामले सामने आने के बाद भतीजे यासीन मछली और भाई शाहवर अहमद के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज गंभीर धाराओं वाला मामला दर्ज किया गया था। उन्हें जेल भेज दिया गया था। मछली परिवार पर भोपाल में ड्रग्स रैकेट, दुष्कर्म और अवैध कारोबार के आरोप हैं।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
आज की ताजा कार्रवाई में राजस्व विभाग और भोपाल नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल्कि मौजूदगी में मछली की चार मंजिला भाव कोठी को धराशायी कर दिया। यहां पर नगर निगम की जेसीबी के साथ ही पोकलेन मशीनों ने पक्के निर्माण को गिराया। इस आलीशान हवेली में कई कमरे बने हुए थे।
सीएम ने दी थी चेतावनी
यह कार्रवाई तब की गई है जबकि 14 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से कहा था कि कोई भी हो किसी की कितनी भी बड़ी सेटिंग क्यों ना हो किसी को नहीं बख्शा जाएगा। इसके बाद आज प्रशासन ने उस हवेली को तोड़ दिया, जो पिछले दिनों की गई कार्रवाई में छोड़ दी गई थी।
100 करोड़ की संपत्ति पर चला बुलडोजर
बुधवार रात तक शारिक मछली के कुनबे की लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया। राजस्व विभाग के अफसरों ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता ने सरकारी भूमि में फार्महाउस, मकान बना लिया था। इसके अलावा कहीं शादी हॉल बनाया तो कहीं बाउंड्रीवॉल बना ली थी। इसके अलावा होटल बनाकर धंधा भी संचालित किया जा रहा था।
कहां किसकी संपत्ति पर चला बुलडोजर
1. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस, कीमत 55 करोड़।
2. शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस, कीमत 10 करोड़।
3. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म, कीमत 5 करोड़।
4. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान का कारखाना, कीमत 10 करोड़।
5. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान अवैध मदरसा एवं अवैध दुकान, कीमत 5 करोड़।
6. शरीक पिता शरीफ अहमद द्वारा अवैध बकरा और मुर्गी फार्म, कीमत 8 करोड़।
7. शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी को अधिपत्य में लिया, कीमत 10 करोड़।
कुल कीमत लगभग 100 करोड़ आंकी गई।
क्यों शुरू हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले दिनों ड्रग्स जिहाद और लव जिहाद के आरोप शारिक मछली पर लगे थे। शारिक और उसके चाचा पर दुष्कर्म और धमकाने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।