मंडी बस स्टैंड पर राजनीतिक शरण में चल रहा भारत माहेश्वरी का सट्टे का कारोबार जोरो पर

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
शुजालपुर मंडी बस स्टैंड पर एक सटोरिया को एक छूट भैया नेता का फूल संरक्षण मिल रहा रहा जिसके चलते भारत माहेशवरी बस स्टैंड पर अपने सट्टे का कारोबार खुलेआम संचालित कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है सूत्र बताते है कि मंडी थाने की पुलिस इस सटोरिए से महाबंदी के रूप में काम कर अपना याराना निभा रही शाजापुर पुलिस अधीक्षक चाहते हर एक अवैध कारोबार पर लगाम लगे मगर उन्हीं की छबि धूमिल करने पर भ्रष्ट पुलिस कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हाल ही में कुछ दिन पहले एस पी साहब द्वारा कई वर्षों से जमे घूसखोर पुलिस अधिकारियों को थाने पर भी बदलाव किया गया ये अच्छी बात हे मगर अब भी अगंद की तरह जमे हुए हुए लालची पुलिस कर्मीयो पर कप्तान को शीघ्र ध्यान देकर कार्यवाही करना चाहिए जिससे शहर में हर एक गलत गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लग सके टी आई साहब सिर्फ कुर्सी पर ही घोड़े दौड़ाने से काम नहीं चलेगा थाने से बाहर निकल कर शहर की फिजा देखिए व जनता का मत भी जानिए शहर में क्या चल रहा हे मंडी बस स्टैंड पर दोनों भाई रंगा बिल्ला केसे लोगों को नशे व सट्टे लत का शिकार बनाकर रहे हे थाना प्रभारी के भरोसे तो पूरी शहर की फिजा बिगड़ रही है नव युवाओं को सट्टे में दोगुना पैसे कमाने का लालच देकर मौत के काल में धकेला जा रहा है
यात्रियों महिलाएं हो रही भय भीत
मंडी बस स्टैंड पर इस सटोरिए की दुकान पर आसामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे यात्री महिलाओ मैं काफी डर सा बना रहता है मगर इस ओर थाना प्रभारी का कोई ध्यान नहीं हे इस सटोरिए पर थाना प्रभारी को तुरंत कार्यवाही करके इस सटोरिए को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए जिससे शहर में शांति बनी रही शेष खबर अगले अंक में,,,,