ग्वालियर किले में होटल खोलने के विरोध में तीन विधायक उठाएंगे मुद्दा,MP विधानसभा के मानसून सत्र का सातवां दिन

भोपाल में विधानसभा का मानसून सत्र गर्मा गया है. मेट्रोपॉलिटन विकास विधेयक, होटल विवाद और फर्जी नियुक्तियों पर आज होगी जबरदस्त बहस. जानिए कौन-कौन से बिल लाएंगे मंत्री.

ग्वालियर किले में होटल खोलने के विरोध में तीन विधायक उठाएंगे मुद्दा,MP विधानसभा के मानसून सत्र का सातवां दिन

मानसून सत्र के सातवें दिन मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त कर कार्यवाही की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रश्नोत्तरकाल और विभिन्न विधेयक एवं याचिकाएं पेश की जाएंगी।

भोपाल।: आज कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसकी अध्यक्षता करेंगे। बैठक विधानसभा में सुबह 9:30 बजे होगी। सीएम इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा सेंट्रल हॉल में 10:30 बजे कार्यक्रम होगा। 

मानसून सत्र के सातवें दिन मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त कर कार्यवाही की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रश्नोत्तरकाल और विभिन्न विधेयक एवं याचिकाएं पेश की जाएंगी।

तीन विधायक उठाएंगे ग्वालियर किले में होटल खोलने का मुद्दा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की गई नियुक्तियों का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे। वहीं ग्वालियर किले में होटल खोलने से एतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ करने का मामला जबलपुर के बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे, करैरा विधायक रमेश खटीक और कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे।

77 विधायकों ने सड़क, पुल, जैसे कामों की याचिकाएं रखीं आज कुल 77 से ज्यादा विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मांग करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से सीसी रोड, पुल-पुलिया, स्कूल उन्नयन, स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान, ट्रांसफॉर्मर स्थापना जैसे बुनियादी विकास कार्यों की मांग की।

मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर होगी चर्चा

आज सदन में मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर चर्चा होगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक का प्रस्ताव रखेंगे। विधेयक पर 2 घंटे की चर्चा होगी। कारखाना संशोधन विधेयक, मध्य प्रदेश दुकान तथा स्थापना संशोधन विधेयक, भारतीय स्टांप संशोधन विधेयक पर आधे घंटे की चर्चा होगी। रजिस्ट्री संशोधन विधेयक पर 1 घंटे चर्चा होगी। मंत्री चेतन कुमार कश्यप मध्य प्रदेश जन विश्वास संशोधन विधेयक, राव उदय प्रताप सिंह मध्य प्रदेश मोटनयान कराधान संशोधन विधेयक, गौतम टेटवाल मध्य प्रदेश माध्यस्थम संशोधन विधेयक, कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता एवं विधिक सलाह विधेयक पेश करेंगे। 

सदन में दो ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने जबलपुर में फर्जी योग्यता से हुई नियुक्ति और अनियमित पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षण किया। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, पंकज उपाध्याय रमेश प्रसाद खटीक ने ग्वालियर में होटल खोलने से उसकी ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ किए जाने पर पर्यटन मंत्री का ध्यान आकर्षण किया।

 मदन महल रेलवे स्टेशन से चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस अब मदन महल रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह जबलपुर की बजाए मदन महल से रवाना होगी। जनशताब्दी के संचालन की व्यवस्था 12 अगस्त से लागू होगी। हालांकि स्टॉपेज और टाइम टेबल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

 भोपाल एम्स डायरेक्टर बदले गए

एम्स भोपाल में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एम्स दरभंगा डायरेक्टर डॉ. माधवानंद एम्स भोपाल के नए डायरेक्टर होंगे। डॉ. अजय सिंह का एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। एम्स दरभंगा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माधवानंद को एम्स भोपाल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। केंद्रीय मंत्रालय ने एम्स भोपाल के नए निदेशक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक डॉ. माधवानंद कर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक रहेंगे। 

ये महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत होंगे

मध्यप्रदेश जन विकास अधिनियम में संशोधन

मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक

महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक

दुकानों व स्थापना अधिनियम संशोधन

मध्यप्रदेश विधिक सहायता निरसन विधेयक

पंजीकरण अधिनियम व स्टांप अधिनियम में संशोधन

LockIcon