कालपी बस स्टैंड कांड का मुख्य आरोपी माजिद ने कोतवाली में आसानी से किया सरेंडर
माजिद खुद कोतवाली पहुंचा, मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया।

कालपी बस स्टैंड झगड़े का मुख्य आरोपी माजिद खान ने पुलिस के सामने चतुराई से सरेंडर किया।
उरई । कालपी बस स्टैंड पर हुए झगड़े का मुख्य आरोपी माजिद ने बड़ी ही चतुराई से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया इसके बाद जिला अस्पताल जाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया । आपको बताते चले कि बीते शनिवार की रात्रि कालपी बस स्टैंड पर सवारियों का वीडियो बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें शताब्दी बस के संचालक से साथ मारपीट की गई थी इसके बाद आगजनी भी की गई थी आगजनी में दो बाइक जला दी गई थी । इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी माजिद खान पुलिस को चकमा दे रहा था या पुलिस खुद जानबूझकर चकमे में फंसी थी इस बीच प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू किया और फार्म हाउस पर बुलडोजर से जमीजोश कर दिया ।तभी मंगलवार को दोपहर कोतवाली पहुंचकर खुद उसके हवाले कर दिया इसके बाद कोतवाली पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश भी कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । ये सभी कार्रवाई कुछ ही घंटे में पूर्ण हो गई लगता ऐसा है जैसे पूरी स्क्रिप्ट पूर्व में ही लिखी गई हो फिलहाल इस सरेंडर की प्रक्रिया से लोगों में संदेह है कि ये कैसे हो सकता जिस अपराध करने वाले को पुलिस खोज रही हो उसको मिला नहीं वह खुद कोतवाली पहुंचकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर देता है । इस कहानी का ट्विस्ट कुछ और ही है अभी स्पष्ट नहीं हो सका कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा कि इस कहानी का मुख्य हीरो कौन है जो पर्दे के पीछे से पूरी कहानी का संचालन कर रहा है । इसमें देखना यह कि सरेंडर माजिद ने किया या पुलिस ने फिलहाल अभी तो माजिद माना जा रहा है ।