प्रदेश में पहला गरीबी मुक्त गांव घोषित हो सकता रगोली गांव। 5 अप्रेल को आयेंगे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह साथ में होंगे उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

प्रदेश में पहला गरीबी मुक्त गांव घोषित हो सकता रगोली गांव। 5 अप्रेल को आयेंगे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह साथ में होंगे उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

उरई। केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने पर क्योंकि अगले दिन शुक्रवार था। प्रदेश में जुम्मे की नमाज के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डीजीपी प्रशांत कुमार को शुक्रवार को यानी 4 अप्रैल को लखनऊ से बाहर न जाने के निर्देश दिए थे। इसी कारण से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का लखनऊ से 4 अप्रैल को जालौन जिले के ग्राम रगौली में जो आने का कार्यक्रम था वह एकदिन के लिए टल गया। मुख्य सचिव और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कल प्रातः 10:50 पर लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वाराजालौन जिले के ग्राम रगौली आयेंगे।

यहां मंत्री और मुख्य सचिव चक्रीय सिंचाई पद्धति पर आधारित सिंचाई योजना का निरीक्षण करेंगे। अगर अधिकारियों के और इंजीनियरों के द्वारा यह योजना किसानों से संवाद करने के बाद यदि सफल पाई गई। तो बुंदेलखंड के साथ साथ पूरे देश के किसानों के लिए एक रोल मॉडल बन जाएगी ।मालुम हो कि यह चक्रीय उपाध्यक्ष सिंचाई योजना इजराइल में बहुत सफल है क्योंकि वहां बहुत कम पानी बरसता। इसलिए यह योजना बुंदेलखंड और देश में जहां-जहां अभी काम पानी बरसता है उसे क्षेत्र के उसे राज्य के किसानों के लिए बहुत ही सफल यह सिंचाई योजनाहोजाएगी। इसकेगांव मंत्री और मुख्य सचिव प्रगतिशील किसानों से संवाद करेंगे। इसकी पूरी संभावना है कि मुख्य सचिव और मंत्री इस गांव को उत्तर प्रदेश का पहला गरीबी मुक्त गांव घोषित कर देंगे। इसीलिए पिछले कई दिनों से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास एडीएम संजय कुमार पीडी अखिलेश तिवारी, एस डी एम उरई एस पी डाक्टर दुर्गेश कुमार,ए एसपी, सी ओ सिटी ,कोतवाल अपनीपुरी टीम के साथ पिछले कई दिनों से ग्राम रगौली में दिन रात एक किए हुए हैं ।