नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मिले बीएल संतोष, हेमंत खंडेलवाल: राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद के बीच मुलाकातों का दौर , सियासी हलचल तेज
राजधानी भोपाल में भाजपा(MP BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दूसरे दिन सोमवार को पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व सीधी विधायक रीति पाठक समेत अन्य नेताओं को बंद कमरे में सुना। जबकि आलोट से विधायक चिंतामणि मालवीय को अपनी बात रखने का समय नहीं मिला।

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने सोमवार को भोपाल में सरकार और संगठन को लेकर कई मंत्रियों, विधायकों और नेताओं से बंद कमरे में मुलाकात कर फीडबैक लिया।
MP News: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के भोपाल दौरे के बाद राजधानी में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि सोमवार को भोपाल पहुंचे बीएल संतोष ने बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी, कई नेताओं से उन्होंने बंद कमरे में अकेले वन टू वन चर्चा की थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है, बताया जा रहा है कि सितंबर के महीने में ही मध्य प्रदेश बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी, इसके अलावा सभी जिलों की भी कार्यकारिणियां इसी महीने में जारी करने की बात कही गई है. वहीं बीएल संतोष ने अपने भोपाल दौरे के दौरान पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा से भी अकेले में वन टू वन चर्चा की है, जिसके बाद अटकलों का बाजार भी गर्म हैं.
सीएम मोहन और नरोत्तम मिश्रा से मिले बीएल संतोष
सोमवार को भोपाल पहुंचकर बीएल संतोष ने सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीएम हाउस में मुलाकात की, इसके बाद दोपहर 12 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की थी. वहीं उन्होंने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अलग से मुलाकात की है, इस मुलाकात को नरोत्तम मिश्रा को नई जिम्मेदारी दिए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही है कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी में मिल सकती है, नरोत्तम मिश्रा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के भी प्रबल दावेदार थे, लेकिन यह जिम्मेदारी हेमंत खंडेलवाल को दी गई थी. ऐसे में अब बीएल संतोष से मुलाकात के बाद नई अटकलें फिर शुरू हो गई हैं.
संघ से भी लिया फीडबैक
बीएल संतोष ने निर्देश दिए कि सितंबर माह के अंत तक प्रदेश कार्यकारिणी और सभी 62 जिलों की कार्यकारिणी का गठन हर हाल में पूरा कर लिया जाए. क्योंकि आगे की रणनीतियां कार्यकारिणी के गठन के बाद ही तय होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते तक हेमंत खंडेलवाल नई टीम का ऐलान कर सकते हैं, जिसमें इस बार कुछ अहम बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं. अपने दौरे के दौरान बीएल संतोष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से भी बातचीत कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और संगठन की कार्यशैली को लेकर जानकारी जुटाई, माना जा रहा है कि इस फीडबैक के आधार पर आने वाले समय में भाजपा में कुछ बड़े संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
चिंतामणि को छोड़कर अन्य नेताओं से मिले
प्रदेश दौरे के दूसरे दिन बीएल संतोष ने प्रदेश भाजपा कार्यालय(MP BJP) में कई नेताओं से मुलाकात की है। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीधी से विधायक रीति पाठक से वन टू वन चर्चा की है। इसके अलावा भी प्रदेशभर से आए नेताओं को अलग-अलग समय दिया। लेकिन आलोट से भाजपा के विधायक चिंतामणि मालवीय को लंबे इंतजार के बाद पार्टी कार्यालय से बैरंग लौटा दिया गया। उन्हें मिलने का समय ही नहीं दिया गया। बता दें चिंतामणि लंबे समय से सदन और सड़क दोनों जगह पार्टी लाइन के विपरित जाकर बयानबाजी कर रहे है।