महिला के घर आपत्तिजनक हालत में मिला ASI निलंबित, मारपीट करने वालों पर हत्या का प्रयास दर्ज
इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक महिला के घर में रंगरलियां मना रहे एसआई सुरेश बुनकर की स्थानीय लोगों ने डंडों से पिटाई की और खंभे से बांध दिया. आरोप है कि एसआई नशे में गालियां दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद एसआई को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है.

खजराना क्षेत्र में कुछ महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि, नशे में धुत एसआई सुरेश बुनकर एक महिला के साथ उसके घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया था। जिसपर इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
SI Beaten Indore : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के खजराना थाना इलाके में गुरुवार तड़के करीब 6 बजे एक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां कुछ महिलाओं ने नशे में धुत पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो एक परिवार की महिलाएं सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर की डंडे और चप्पलों से जमकर पिटाई कर रही थीं।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान न सिर्फ महिलाओं ने न सिर्फ एसआई की बनियान फाड़ने का प्रयास किया, बल्कि बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट करने की भी कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है। फिलहाल, घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
शुरुआत में पुलिस बल भी पीछे हटा खजराना थाने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के विरोध के कारण वे एसआई को छुड़ाने आगे नहीं जा सके। पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद जैसे-तैसे एसआई को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गए।
आरोप है कि, एसआई सुरेश बुनकर इलाके की एक महिला के साथ उसी के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया था। इसपर जब महिला के घर वालों ने एसआई को महिला के साथ देखा तो भड़क गए, इसके बाद घर की महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर सुरेश की जनकर पिटाई कर दी।
मारपीट करने वाले परिवार का आरोप
बताया जा रहा है कि, एसआई जिस महिला के साथ पकड़ाया है, उसके अपने पति से विवाद चल रहा है। ये भी जानकारी सामने आई है कि, पति की शिकायत के सिलसिले में ही पिछले दो महीने से सुरेश के संपर्क में आई है। यहां तक की सुरेश कई बार महिला के घर आने जाने लगा। गुरुवार सुबह महिला के परिजन और पड़ोसियों ने एसआई को महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों का आरोप है कि, सुरेश नशे में तो था ही, पकड़े जाने के बावजूद परिवार के लोगों को ही गालियां देने लगा। जबकि उसकी स्थिति खुद आपत्तिजनक थी, जिसके चलते परिवार की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
बंधक SI को छुड़ाने पुलिस को बुलानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स
एसआई की पिटाई की सूचना पर खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भारी भीड़ के विरोध के चलते प्रारंभ में वह कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। बाद में पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अतिरिक्त बल के पहुंचने के बाद बड़ी मुश्किल से सुरेश बुनकर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले जाया गया। इस दौरान पिटाई करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में भी लिया गया है।
पहले भी एसआई से हो चुकी मारपीट एसआई सुरेश बुनकर पहले भी विवादों में रहा है। दो साल पहले लसूड़िया इलाके में सिंगापुर टाउन के पास नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान उसका कुछ युवाओं से विवाद हो गया था। युवाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान बुनकर को काफी चोटें आई थीं। एसआई युवाओं को धमका रहा था, जिस पर विवाद हुआ था। बाद में लसूड़िया पुलिस ने युवाओं पर केस दर्ज किया और इलाके में उनका जुलूस निकाला था।