दिग्विजय सिंह पर हिंदू संगठन ने फेंकी चूड़ियां,दिखाए काले झंडे और लगे "वापस जाओ" के नारे

इंदौर के सीतलामाता बाजार में मुस्लिम सेल्समैन हटाने का विवाद गरमाया हुआ है। विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ के फरमान के बाद बाजार भगवा झंडों से भर गया। दिग्विजय सिंह के आने को लेकर व्यापारी विरोध जता रहे और पूरा बाजार भगवा बैनर-पोस्टर से पट गया है

दिग्विजय सिंह पर हिंदू संगठन ने फेंकी चूड़ियां,दिखाए काले झंडे और लगे "वापस जाओ" के नारे

इंदौर के कपड़ा बाजार में मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के फैसले पर विवाद बढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के दौरे की खबर के बीच बाजार में खूब हंगामा हुआ। 

Indore News: दौर के शीतलामाता बाजार की दुकानों में सेल्समैन को हटाने का मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले की जानकारी मिलते ही और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंच गए। यहां से पैदल ही वह भीड़ के बीच से निकलते हुए सराफा थाने पहुंचे। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन पर चूड़ियां फेंकी और नारेबाजी की। विवाद बढ़ता देख पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है।

बता दें कि यहां हिंदू-मुस्लिम जो विधायक पुत्र के आदेश का एक साथ मिलकर विरोध कर रहे हैं। वे भी सड़क पर उतर कर नारे लगाते नजर आए। वे हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई, आपस में हैं भाई-भाई के नारे लगा दिखे।

बाजार के बहाने माहौल बिगाड़ने की कोशिश

इंदौर के शीतलामाता बाजार की दुकानों से मुस्लिम सेल्समैन और अन्य सहयोगियों का हटाने को लेकर विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ के फरमान पर यहां राजनीति गर्मा गई। शुक्रवार को कांग्रेस नेता संभागायुक्त सुदाम खाड़े से मिले और पूरे प्रकरण पर प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं ने विधायक पुत्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की वहीं चेतावनी भी दी।

भगवा झंडों और बैनरों से पटा बाजार

दिग्विजय (Digvijaya Singh) के विरोध में शीतलामाता बाजार की दुकानें और बाजार की दीवारें भगवा झंडों और बैनरों से पट गई। दुकान संचालकों ने गले में केसरिया पट्टी पहन ली। मामले में व्यापारी एसोसिएशन का कहना है कि वे दिग्विजय सिंह का विरोध करेंगे। महिलाएं भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। वे हाथों में चूड़ियां लेकर खड़ी थीं। जैसे ही दिग्विजय पहुंचे उन्होंने विरोध स्वरूप उन पर चूड़ियां फेंकनी शुरू कर दीं।

थाने के बाहर चूड़ियां फेंककर जताया विरोध

वहां संभावित किसी अप्रिय स्थिति को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पुलिस ने शीतला माता बाजार में जाने से रोक दिया। इस बात को लेकर दिग्विजय और पुलिस अफसर में बहस भी हुई। इंदौर के सर्राफा थाने पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इधर हिंदू संगठन ने भी भगवा ध्वज लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की फोटो अपने हाथों में ले रखी थी साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने थाने के बाहर चूड़ियां फेंककर विरोध जताया है