अखिल भारतीय बलाई महासभा रजिस्टर्ड ने अपना 12वा स्थापना दिवस अंबेडकर पार्क में धूम धाम से मनाया गया।
अखिल भारतीय बलाई महासभा रजिस्टर्ड का 12वां स्थापना दिवस शाजापुर स्थित अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ध्वज सलामी से हुई। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन उपरांत महासभा द्वारा प्राथमिक विद्यालय कांजा में बच्चों को कॉपी, पेन और फल वितरित किए गए। कार्यक्रम का आभार ज़िला अध्यक्ष ने व्यक्त किया।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
बाबा साहब को नमन कर मनाया स्थापना दिवस, बच्चों को बांटी गईं कॉपियां, पेन और फल
शाजापुर बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ध्वज सलामी दी गई।उपस्थित साथियों के नाम इस प्रकार हैं, विक्रम सिंह मालवीय, बद्री प्रसाद सौराष्ट्रीय, संतोष सांवले, अनोखी लाल चौरसिया, शिवनारायण धारिया, राधेश्याम सौराष्ट्रीय , अशोक कुमार मालवीय, भागीरथ सोलंकी, राधेश्याम मालवीय, राजाराम कटारिया, लक्ष्मीचंद सौराष्ट्रीय, बद्री प्रसाद सौराष्ट्रीय, दिनेश सिंदल, दिनेश धानुक, रतन लाल मालवीय, रतन लाल मेवाड़ा, नंद किशोर मालवीय, रमेश चंद्र मालवीय, हरिनारायण सौराष्ट्रीय, रामचन्द्र पारस, धर्मेंद्र सौराष्ट्रीय, महेंद्र सौराष्ट्रीय, दिलीप सौराष्ट्रीय आदि मौजूद थे।
कार्य क्रम के आयोजन उपरांत महासभा ने प्राथमिक विद्यालय कांजा में बच्चों कॉपी, पेन, फल वितरण किया गया।
आभार व्यक्त ज़िला अध्यक्ष द्वारा माना गया।