BJP नेता ने पति-पत्नी पर तान दी रिवॉल्वर,खुले में टॉयलेट करने से रोका तो रिवॉल्वर से धमकाने का मामला

ग्वालियर से एक मामूली से विवाद में एक बाप-बेटी को रिवॉल्वर से धमकाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

BJP नेता ने पति-पत्नी पर तान दी रिवॉल्वर,खुले में टॉयलेट करने से रोका तो रिवॉल्वर से धमकाने का मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बंदूकों का शौक चरम पर है. बंदूकधारी लोग अब गरीबों पर अपनी धाक जमाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे ही एक मामला ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके से सामने आया है, जहां एक इनोवा कार चालक को टॉयलेट करने से रोकना गुमटी चालक और उनकी बेटी का भारी पड़ गया. आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर दोनों पर तान दी. इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

फरियादी बोला-मैंने समझाया, लेकिन नहीं माने बदमाश

पीड़ित मुंशी लाल ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 07 बीए 5474 से कुछ युवक उतरे। युवक मेरे ठेले के पास टॉयलेट करने जा रहे थे। मैंने उन्हें समझाया कि वहां मेरी पत्नी व बच्ची है। इस पर उनमें एक युवक अभद्रता करने लगा। उसने मुझ पर रिवाल्वर तान दी। इसी दौरान भीड़ लगते ही वह कार में सवार होकर भाग गया। वीडियो से उसकी शिनाख्त सनत पुजारी निवासी भांडेर के रूप में हुई है। रिवॉल्वर तानने वाला युवक भांडेर के भाजपा नेता का रिश्तेदार है। आरोपी जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया

इसके बाद उसने युवती पर भी हथियार तान दिया. विवाद बढ़ता देख जब मौके पर भीड़ जमा हो गई तो कार चालक मौके की नजाकत को समझते हुए रफूचक्कर हो गया. घटना के बाद बाप-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके हथियार के लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वायरल हुआ वीडियो

बताया जा रहा है कि रिवॉल्वर तानने वाला आरोपी भारतीय जनता पार्टी का नेता है और दतिया में चुनाव लड़ चुका है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक दादागिरी दिखाते हुए हवा में हथियार लहराते और गुमटी संचालक और उनकी बेटी रिवॉल्वर तानता हुआ नजर आ रहा है. पूरे घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली थी, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही है.