ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान, प्रत्येक सुकन्या को निजी खाते से 500-500 रुपए देंगे
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल की है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 1 मई से खुलने वाले हर सुकन्या खाते में अपने पास से रुपए देंगे।
Jyotiraditya Scindia – केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने गुना संसदीय क्षेत्र की 886 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपने निजी खर्च से खाते खुलवाए। शनिवार को समारोहपूर्वक सुकन्याओं के परिजनों को सिंधिया ने पासबुक सौंपी। इस मौके पर उन्होंने एक साल तक जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के लिए भी खाते खुलवाने का ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 1 मई 2025 से 1 मई 2026 तक जन्म लेने वाली गुना जिले के हर कन्या के खाते में वे 500 रुपए अपनी तरफ से डालेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना में 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक सिंधिया के निजी खर्चें से गुना में 222, अशोकनगर में 274 और शिवपुरी में 390 खाते खुले हैं। इस प्रकार सिंधिया ने इन 45 दिन में कुल 886 बच्चियों के खाते खुलवाए। उन्होंने इस अवधि में साढ़े चार लाख रुपए खातों में डाले हैं।
40 माताओं को सौंपी सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक
डाक विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सिंधिया ने शनिवार को चालीस सुकन्याओं के परिजनों को पासबुक सौंपी। पहले उन्होंने मंच पर ही सुकन्या की मां को पासबुक दी। जब देखा कि मां को अपनी सुकन्या को गोद में लेकर मंच पर आने में परेशानी हो रही है तो वे बोले कि अब मैं ही उनके पास जाकर पासबुक देकर सम्मान करुंगा। इसके बाद वे मंच से उतरे और एक-एक सुकन्या को दुलारा और उनकी मां को पासबुक सौंपी।
मध्यप्रदेश आज महिला सशक्तिकरण का केंद्र बन चुका है- सिंधिया
अपने भाषण में सिंधिया ने बताया कि पिछले 15-16 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के भीतर एक अद्भुत परिवर्तन आया है। मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजनाएं बनाई हैं। सिंधिया ने कहा कि जब हमारी बेटी 10वीं पास करती है तो उन्हें लैपटॉप दिया जाता है, कन्यादान योजना के अंतर्गत सरकार बेटी के विवाह में सहायता देती है, और विवाह के बाद लाडली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रुपए उसके खाते में भेज दिए जाते हैं।