जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने खुद को मारी कैंची, फिर बिल्डिंग से कूदा, मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के दमोह के जिला अस्पताल में एक मरीज ने कैंची से खुद पर पहले कई वार किए. फिर वार्ड की छत से कूदकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने खुद को मारी कैंची, फिर बिल्डिंग से कूदा, मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के दमोह में बड़ी वारदात

मरीज ने खुद पर कैंची से किया वार

फिर छत से कूदकर दे दी जान

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह के जिला अस्पताल में एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां अस्प्ताल में भर्ती एक मरीज ने पहले खुद पर कैंची से एक के बाद एक कई वार किए और फिर वार्ड की छत से कूंदकर जान दे दी. दरअसल 3 दिन पहले शहर से लगे इमलाई गांव का शुभम अहिरवाल नाम का युवक पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसका इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार देर रात शुभम ने अचानक वार्ड के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया

उसने नर्सिंग स्टाफ रूम से कैंची उठाई और पहले पूरे वार्ड को कैंची दिखाकर दहशतजदा किया. फिर खुद के ऊपर कैंची से कई वार किए. जो भी उसे रोकने की कोशिश करता वो उस के ऊपर हमलावर हो जाता. वार्ड में अफरातफरी मच गई. कैंची लेकर शुभम वार्ड से बाहर भागा और इसी वार्ड की दूसरी मंजिल की छत से कूंद गया.

शुभम के छत से कूंदने की घटना अस्प्ताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. छत से कूदा शुभम परिसर में मार्बल की बनी टेबिल पर गिरा और खड़ा भी हो गया. इतने के बाद भी वो यहां वहां भागता नजर आया. फिर अस्प्ताल के सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ा और उसे इमरजेंसी वार्ड में ले गए. डॉक्टर्स ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

डॉक्टर्स के मुताबिक शुभम को पेट में तकलीफ थी और उसे आराम भी लग रहा था. लेकिन अचानक वो क्यों भड़का और उसने ये सब क्यों किया, किसी को मालूम नहीं है. वहीं जब उसने वार्ड में हंगामा किया उस वक्त उसने नर्सिंग स्टाफ सहित वार्ड में मौजूद लोगों को भी कैंची मारने की कोशिश की. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हो पाया. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.