छात्रा ने बात करना बंद किया तो क्लासमेट ने कर दी हत्या... MP के धार में दिल दहला देने वाली वारदात

मध्य प्रदेश के धार में एक युवक ने 17 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी है. वजह सिर्फ इतनी थी कि लड़की ने लड़के से बात करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से गुस्से में आए लड़के ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.

छात्रा ने बात करना बंद किया तो क्लासमेट ने कर दी हत्या... MP के धार में दिल दहला देने वाली वारदात

Dhar Murder: मध्य प्रदेश के धार जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय छात्रा की उसके क्लासमेट ने हत्या कर दी, क्योंकि उसने उससे बात करना बंद कर दिया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि 12वीं की छात्रा का शव शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर उमरबन पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में एक खेत में मिला।

क्लासमेट कर था काफी समय से परेशान

रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस को सूचना मिली कि एक क्लासमेट उसे परेशान कर रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने किशोरी की हत्या करना कबूल कर लिया। अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि वह उससे बात करना बंद करने के बाद परेशान था।

आरोपी ने लड़की को शुक्रवार रात एक खेत में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसके साथ पढ़ने वाले आरोपित विकास पुत्र गजराज वास्केल(21 वर्ष ) निवासी कलाल्दा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक ही साथ पढ़ते थे। कुछ दिनों से सृष्टि ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी रंजिश के चलते आरोपी विकास ने उसे मिलने बुलाया और चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस चौकी उमरबन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलाल्दा के कस्बे बेलाली में सृष्टि का शव मंडावदी नदी के किनारे खेत में मिला था। सूचना मिलने पर उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल सिंह बिल्लौरे व उनकी टीम घटनास्थल पहुंची व शव का निरीक्षण किया। किशोरी के पिता ने प्रकरण दर्ज करवाया था।

डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी अनु बेनीवाल व थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए थे। एसपी मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में आरोपित को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई।