हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं: गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री राजपूत ने किया राहतगढ़ में वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम, एक पहल है जिसका उद्देश्य मां के सम्मान में पेड़ लगाना है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शुरू किया गया है। इस पहल के तहत लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाते हैं, जिससे पर्यावरण को लाभ पहुंचे और मां के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके
 
                                भोपाल।राहतगढ़ नवीन रेस्ट हाउस का खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि अपने पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखें सुरक्षित रखने। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी वृक्षारोपण करें। एक वृक्ष अपनी मां के नाम अवश्य लगायें। वृक्ष स्वयं शंकर भगवान हैं जो विष पीकर प्राणदान देते हैं। जिसको लेकर भाजपा सरकार तथा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करने का आवाहन किया है।
एक पेड़ मां के नाम, एक पहल है जिसका उद्देश्य मां के सम्मान में पेड़ लगाना है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शुरू किया गया है। इस पहल के तहत लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाते हैं, जिससे पर्यावरण को लाभ पहुंचे और मां के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके। वृक्ष है तो हमारा भविष्य सुरक्षित है हमारे वेदों में ग्रंथों में वृक्षों की पूजा बताई गई है इनका सम्मान करें और इनकी रक्षा सुरक्षा करते हुए इनका बच्चों के जैसा लालन-पालन करें। पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ी को हम उपहार में स्वच्छ, सुरक्षित,पर्यावरण दे सकते हैं। ताकि हमारी भावी पीढ़ी शुद्ध पर्यावरण से शक्तिशाली हो।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            