सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान : 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो की शुरुआत:खजुराहो में बोले सीएम; CMRS दे चुका हरी झंडी
भोपाल मेट्रो की शुरुआत 21 दिसंबर को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को प्रेस से चर्चा करते हुए कहा- हमने दो साल के कामों की समीक्षा और आगे के तीन साल के टारगेट तय करने का निर्णय किया है।
खजुराहो में सीएम मोहन यादव ने की घोषणा, 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का लोकार्पण
भोपाल. कई महीनों से जिस भोपाल मेट्रो के उद्घाटन का इंतजार था, उसकी तारीख की घोषणा हो गई है. भोपाल मेट्रो का 21 दिसंबर को शुभारंभ होगा. यह घोषणा सीएम मोहन यादव ने की है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 13 और 14 दिसंबर को भोपाल और इंदौर में कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे. 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का उद्घाटन होगा. 25 दिसंबर को अटल जी की जन्मशताब्दी के समापन के साथ लगभग 2 लाख करोड़ लागत के उद्योगों के भूमिपूजन के कार्य होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर होगा. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को मेट्रो के साथ अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. ये परियोजनाएं औद्योगिक विकास, सिंचाई, बिजली और पर्यटन को नई दिशा देंगी. राज्य सरकार ने आगामी वर्ष की तैयारी की है. वर्ष 2026 में कृषि आधारित उद्योग, कृषि से किसानों की आय बढ़ाना और सोलर योजना के बिजली की आपूर्ति जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष मध्य प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों के लिए नया दौर होगा. किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास तेज होंगे.
मेट्रो में भारी छूट, पहले सप्ताह फ्री
भोपाल मेट्रो के किराए और छूट के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को इंदौर की तरह छूट मिलेगी. उन्होंने कहा कि किराए को लेकर समिति जल्द अंतिम निर्णय लेगी. भोपाल मेट्रो के पहले चरण में कुल 27 ट्रेनें प्रस्तावित हैं. इनमें से 9 ट्रेनें आ चुकी हैं. इनकी कमीशनिंग पूरी हो चुकी है. ट्रेनें 3 कोच वाली हैं.
छूट इस प्रकार मिलेगी
पहला सप्ताह: पूरी तरह मुफ्त यात्रा
दूसरा सप्ताह: 70 प्रतिशत छूट
तीसरा सप्ताह: 50 प्रतिशत छूट
चौथे सप्ताह से तीन महीने तक: 25 प्रतिशत छूट
खजुराहो में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुंदेलखंड को लेकर कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से क्षेत्र में पानी की कमी हमेशा के लिए दूर होगी. पर्यटन, कृषि और उद्योग को इसका बड़ा लाभ मिलेगा.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस