नीतीश का इस्तीफा कल : NDA मंत्रिमंडल की पहली लिस्ट जारी, डिप्टी CM की रेस में सम्राट समेत तीन नाम

कल इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, इन दलों के साथ मिलकर बनाने जा रहे नई सरकार, आवैसी ने दिया था गठबंधन का न्योता

नीतीश का इस्तीफा कल : NDA मंत्रिमंडल की पहली लिस्ट जारी, डिप्टी CM की रेस में सम्राट समेत तीन नाम

बिहार में अब नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। JDU ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। कल यानी सोमवार को BJP विधायक दल की बैठक हो सकती है।

पटना: Nitish Kumar Alliance With Which Party बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 202 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं, प्रचंड जीत के बाद एनडीए ने नए सरकार के गठन की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एनडीए ने अपने सभी विधायकों को सोमवार को पटना तलब किया है। कहा जा रहा है कि सोमवार को आखिरी कैबिनेट की बैठक होगी, जिसके बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार

Nitish Kumar Alliance With Which Party वहीं, दूसरी ओर कल जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्य संजय झा ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसके साथ ही बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, हम और रालोमो के नेता नई सरकार के गठन के लिए गहन मंथन कर रहे हैं। ऐसे में सूत्रों का दावा है कि नीतीश कुमार सोमवार को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और बुधवार को नई सरकार के लिए शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बुधवार को शपथग्रहण समारोह

एनडीए गठबंधन के हालात को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा नीतीश कुमार ही बिहार के नए मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले चिराग पासवान सहित कई बड़े नेताओं ने ये संकेत दिया है कि गठबंधन ने नीतीश कुमार के ही नाम पर मुहर लगाने का फैसला किया है। हालांकि नए सीएम के नाम का फैसला विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम के नाम पर भी विधायक दल कह बैठक में मंथन किया जा सकता है।

गठबंधन के लिए न्योता

दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने नीतीश कुमार को गठबंधन के लिए न्योता दिया है। एआईएमआईएम बिहार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया कि अभी भी सरकार बनाने का मौका है। पार्टी का कहना है कि जेडीयू, राजद, कांग्रेस, आईएमआईएम, सीपीआईएमएल, सीपीआईएम मिल जाएं तो सरकार बन सकती है। गौरतलब है कि जेडीयू के पास 85 तो आरजेडी के पास 25 सीटें हैं। वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम ने क्रमश: 6 और 5 सीटों पर कब्जा जमाया है। सीपीआई-एमएल और सीपीआई एम ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। इनका योग 124 होता है, जोकि बिहार में बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से दो अधिक है।

2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन सरकार में नीतीश कुमार की JDU का दबदबा फिर बढ़ने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, JDU के 11 मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ लेंगे। डिप्टी CM की रेस में बीजेपी के सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और मंगल पांडे के नाम चर्चा में हैं। चिराग पासवान की LJP(R) भी सरकार में शामिल हो सकती है। कुल मिलाकर इस बार 30-32 मंत्रियों का मंत्रिमंडल बनाने की तैयारी है, जिसमें JDU और BJP के मंत्री लगभग बराबर होंगे। इसके अलावा LJP(R) को 3, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है। 2020 की परंपरा के मुताबिक दो डिप्टी CM बनाए जा सकते हैं, जिसमें एक डिप्टी CM की दावेदारी LJP(R) कर रही है। हालांकि, अंतिम निर्णय नीतीश कुमार के CM बनने के बाद BJP करेगी।

पिछली सरकार में JDU कोटे से 13 मंत्री थे, जिनमें से 10 मंत्रियों को नई सरकार में फिर से मौका मिल सकता है। पार्टी फिलहाल बड़े फेरबदल के मूड में नहीं है। भास्कर के पास JDU कोटे से शपथ लेने वाले मंत्रियों की संभावित लिस्ट मौजूद है।

JDU कोटे से इनका मंत्री बनना तय:

विजय चौधरी

बिजेंद्र यादव

श्रवण कुमार

अशोक चौधरी

लेसी सिंह

जमा खान

मदन सहनी

जयंत राज

महेश्वर हजारी

संतोष निराला

वहीं, भाजपा कोटे में 19 मंत्रियों में बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना है। डिप्टी CM विजय सिन्हा को बदला जा सकता है, जबकि सम्राट चौधरी अभी भी डिप्टी CM की दौड़ में हैं। इसके अलावा, मंगल पांडेय और रजनीश कुमार में से किसी एक के डिप्टी CM बनने की चर्चाएँ चल रही हैं।

BJP कोटे इनका मंत्री बनना तय:

सम्राट चौधरी

नितिन नवीन

मंगल पांडे

रामकृपाल यादव

रजनीश कुमार