कलेक्टर पार्थ जयसवाल की पहल: डॉ. मोहित राजपूत को बनाया गया बड़ा मलहरा ब्लॉक का नया बीएमओ
बड़ा मलहरा अस्पताल में लंबे समय के बाद मिला स्थाई बीएमओ, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद

स्थानीय कर्मचारियों और नेताओं ने डॉ. मोहित राजपूत के बीएमओ बनने पर जताई खुशी और दी शुभकामनाएं
बड़ा मलहरा सिविल अस्पताल में लंबे समय से स्थाई बीएमओ नहीं था जिससे स्वास्थ सेवाएं ओर कार्य प्रभावित हो था था जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर पार्थ जयसवाल ने भगवा में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ मोहित राजपूत को बड़ामलहरा ब्लॉक का नया बीएमओ बनाया है डॉ राजपूत आज पदभार ग्रहण करेंगे
बड़ा मलहरा अस्पताल में स्थाई करण इसलिए 1 साल से अस्पताल की व्यवस्थाएं कर्मी हुई थी तथा आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा था जिसकी शिकायत कलेक्टर के पास कई बार पहुंची थी जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉ मोहित राजपूत को नया बीएमओ बना दिया। डॉ मोहित राजपूत के पिताजी भी बड़ामलहरा अस्पताल में बीएमओ रह चुके ओर सुचारू रूप से अच्छी सेवाएं अस्पताल को प्रदान की
डॉ मोहित राजपूत के बीएमओ बनने पर एक तरफ जहां सभी कर्मचारों प्रसन्न है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक लोगों ने भी उन्हें बधाई दी। डॉ मोहित राजपूत के बीएमओ बनने अस्पताल में पदस्थ डॉ वैभव अग्रवाल डॉ हरगोविंद राजपूत डॉ राकेश शुक्ला डॉ निर्दोष राजपूत पवन यादव ने प्रसन्नता जताई और अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी है वहीं दूसरी ओर विधायक सियाभारती ओर पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी ने भी प्रसन्नता जताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।।