जनसुराज की दूसरी लिस्ट जारी , 65 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान,भागलपुर दंगे का केस लड़ने वाले वकील को भी टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जहां पहली लिस्ट में 51 नाम थे वहीं दूसरी लिस्ट में 65 नाम हैं। जानिए किस सीट से किसे टिकट मिला है।

जनसुराज की दूसरी लिस्ट जारी , 65 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान,भागलपुर दंगे का केस लड़ने वाले वकील को भी टिकट

बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में 65 कैंडिडेट्स के नाम हैं।

पटना: बिहार चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच जनसुराज (Jan Suraj) ने अपनी दूसरी सूची के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने दूसरी लिस्ट में 65उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बता दें, जन सुराज ने पहले ही 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को प्रमुखता दी गई थी. अब जारी दूसरी सूची में भी समाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. जनसुराज ने भागलपुर से अभयकांत झा को टिकट दिया गया है.

बिहार चुनाव को लेकर दूसरी सूची के ऐलान के दौरान प्रशांत किशोर ने अभयकांत झा के नाम की घोषणा करते हुए जमकर उनकी तारीफ की. प्रशांत किशोर ने ने कहा 75 साल में अभय कांत राजनीति में कदम नहीं रखें है , आज जनसुराज से जुड़ रहे है और भागलपुर से ये जनसुराज में उम्मीदवार होंगे. भागलपुर में दंगे में प्रभावित मुस्लिम समाज के लिए लड़ाई लड़े वो भी नि:शुल्क अभय कांत ने लड़ी थी. प्रशांत किशोर ने कहा कि 31 अति पिछड़ा समाज के लोगो को टिकट मिला है. किसी भी दल ने इतनी बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज को टिकट नहीं दिया है. आज 65 लोगों को टिकट दिया गया है

दूसरी सूची के ऐलान के दौरान प्रशांत किशोर ने अभयकांत झा के नाम की घोषणा करते हुए जमकर उनकी तारीफ की. प्रशांत किशोर ने ने कहा 75 साल में अभय कांत राजनीति में कदम नहीं रखें है , आज जनसुराज से जुड़ रहे है और भागलपुर से ये जनसुराज में उम्मीदवार होंगे. भागलपुर में दंगे में प्रभावित मुस्लिम समाज के लिए लड़ाई लड़े वो भी नि:शुल्क अभय कांत ने लड़ी थी. प्रशांत किशोर ने कहा कि 31 अति पिछड़ा समाज के लोगो को टिकट मिला है. किसी भी दल ने इतनी बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज को टिकट नहीं दिया है. आज 65 लोगों को टिकट दिया गया है.

देखें जनसुराज दूसरी लिस्ट

नौतन- संतोष चौधरी

रक्सौल- कपिल देव प्रसाद

नरकटिया- लाल बाबू यादव

केसरिया- नाज अहमद

कल्याणपुर- डॉ मंतोष साहनी

चिरैया- संजय सिंह

शिवहर- नीरज सिंह

रीगा- कृष्ण मोहन

बथनाहा- नवल किशोर चौधरी

बाजपट्टी- आजम हुसैन अनवर

सीतामढ़ी- ज़ियाउद्दीन ख़ान

हरलाखी- रामेश्वर ठाकुर

राजनगर- सुरेंद्र कुमार दास

झंझारपु- केशव भण्डारी

पिपरा- इंद्रदेव साह

त्रिवेणीगंज- प्रदीप राम

नरपतगंज- जनार्दन यादव

ठाकुरगंज- इकरामुल हक

महनार- राजेश चौरसिया

राजपाकड़- मुकेश कुमार राम

तरैया- सत्येंद्र कुमार साहनी

गोरियाकोठी- एजाज अहमद सिद्दीकी

बड़हरिया- डॉ सहनवाज

बहादुरपुर- अमीर हैदर

गौरा बौराम- इफ़्तकार आलम

कुशेश्वरस्थान- शत्रुघन पासवान

सोनबरसा- सत्येंद्र हाज़रा

मधेपुरा से शशि कुमार यादव

सिंघेश्वर- प्रमोद कुमार राम

कोड़ा- निर्मल कुमार राय

मनिहारी- बबलू सोरेन

बलरामपुर- असहब आलम

कदवा- मो. शहरयार

कटिहार- डॉ गाजी शरीक

हरनौत- कमलेश पासवान

रूपौली- अमोद कुमार

बनमनखी- मनोज कुमार ऋषि

कस्बा- इत्तिफ़ाक़ आलम

पातेपुर- दशाई चौधरी

वरिशनगर- सत्य नारायण

उजियारपुर- दुर्गा प्रसाद सिंह

रोसेरा- रोहित पासवान

हसनपुर- इंदु गुप्ता

चेरिया बरियारपुर- डॉ मृत्युंजय

जनसुराज से टिकट नहीं मिलने पर हंगामा 

वहीं जन सुराज की दूसरे लिस्ट जारी होने के बाद मौके पर कुछ समर्थकों ने हंगामा भी किया. दरअसल प्रशांत किशोर के पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर एक युवक और उसके साथ मौजूद लोगों ने खूब हल्ला मचाया. उसे जन सुराज से टिकट की इच्छा थी, लेकिन पार्टी की कसौटी पर वह खरा नहीं उतर पाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही युवक ने जोरदार हंगामा किया.