इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: आरोपी गिरफ्तार,MPCA के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने लिखा- 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना'
इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है।
 
                                महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे (द नेबरहुड) की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और मौके से भाग निकला।
Australian women cricketers Harassed: भारत में आयोजित हो रहे वुमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो काफी ज्यादा शर्मनाक भी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में भारी चुक हुई है. इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल के पास दो महिला क्रिकेटरों के साथ मनचले युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज
इलाके में लगे CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई है, जिसके ऊपर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने इस घटना पर गुस्सा व्यक्त किया और सुरक्षा में चूक के लिए इंटेलिजेंस विंग को फटकार लगाई।
खिलाड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब होटल और स्टेडियम के बीच मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार, दोनों महिला क्रिकेट होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस घटना के बाद दोनों महिला क्रिकेटरों ने SOS का नोटिफिकेशन भेजा और फिर सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद MPCA के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.
उन्होंने आगे लिखा कि हम स्थानीय प्रशासन और पुलिस की त्वरित व दृढ़ कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने तत्परता से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की. एमपीसीए इस कठिन समय में प्रभावित खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़ा है और जांच एजेंसियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
'हम सभी अत्यंत दुखी हैं...' - महाआर्यमन
इंदौर में छेड़छाड़ की घटना पर MPCA के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी हैं. किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. यह घटना न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य और शहर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. पूरा मध्य प्रदेश, विशेष रूप से इंदौर, सदैव अपने अतिथियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध रहा है. एक व्यक्ति की अनुचित व्याहवार ने इस प्रतिष्ठित छवि को आघात पहुंचाया है, जिससे हम सभी अत्यंत दुखी हैं.
साउथ अफ्रीका से आखिरी लीग मैच
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम टूर्नामेंट में अभी तक अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। शनिवार को इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका आखिरी लीग मैच है। इस मैच के बाद तय होगा कि ऑस्ट्रेलिया भारत या इंग्लैंड में से किसके साथ सेमीफाइनल खेलेगा। अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीता तो 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में भारत से सेमीफाइनल खेलेगा। अगर हारा तो 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में उसकी इंग्लैंड से भिड़ंत होगी।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            