दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, दो की मौत, रात भर अंदर फंसा रहा ड्राइवर, सुबह खबर मिली
मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस पुलिया से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। रातभर फंसे ड्राइवर को सुबह कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीतामऊ के पास एक एम्बुलेंस पुलिया से नीचे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देर रात हुआ जब एम्बुलेंस मरीजों को लेकर जा रही थी। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायल ड्राइवर को निकाला गया।
Road Accident in Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई 8 लाइन हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार जा रही एंबुलेंस पुल से नीचे गिर गई. यह हादसा सेदरा और भूवानगढ़ के बीच हुआ है.
मंदसौर में भीषण सड़क हादसा
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस का चालक एंबुलेंस में फंस गया, जिसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया है.
अहमदाबाद से लौटते समय ये हादसा
जांच अधिकारी पुलिस जितेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के नोटया हॉस्पिटल से पेशेंट को लेकर यह एंबुलेंस अहमदाबाद गई थी. हालांकि पेशेंट को छोड़कर वापस लौटने के दौरान ये रास्ते में यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, चालक नबी नूर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया. मृतक की पहचान साबिर और शिबू के रुप में हुई है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस