जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, अलमारी की स्लाइडिंग से मारा गया! KGMU रेफर
प्रजापति को इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बताया गया कि वह खतरे से बाहर है। पूर्व मंत्री पर हमला करने वाले कैदी से जेल अधिकारियों ने पूछताछ की।

लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला किया गया है. एक बंदी ने उनके सिर पर लोहे की पटरी से कई वार किए. आनन-फानन में ट्रामा सेंटर ले जाया गया. गायत्री अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला किया गया है. एक बंदी ने गायत्री प्रजापति के सिर पर लोहे की पटरी से कई वार किए. आनन-फानन में जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें जेल अस्पताल में ले गए. बाद में प्रजापति को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. उनके सिर में कई टांके लगे हैं. सिर पर पट्टी बंधी हुई है. घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में ले जाया गया. प्रजापति के साथ उनकी पत्नी, बेटा और परिवार के लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए हैं. गायत्री प्रजापति के सिर में 10 से अधिक टांके लगे हैं. फिलहाल पूर्व मंत्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वार करने वाले बंदी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
सपा ने पूर्व मंत्री की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है. जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाए.” गायत्री प्रजापति अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
कहा जा रहा है कि विवाद उस समय हुआ, जब आरोपी बंदी सफाई कर रहा था. इस दौरान प्रजापति ने उसे अपशब्द कहे. इससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बहस बढ़ने पर उसने प्रजापति पर हमला कर दिया. जेल प्रशासन कैदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है.
गायत्री प्रजापति की हालत खतरे से बाहर
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति गैंगरेप मामले में लखनऊ जेल में उम्रक़ैद की सजा काट रहे हैं. मंगलवार को एक सफ़ाई करने वाले कैदी ने उनके सिर पर अचानक हमला कर दिया और कई वार किए. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फ़ानन में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच केजीएमयू भेजा गया.
गायत्री प्रजापति के सिर में दस टांके आए हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर हैं. देर रात उनकी पत्नी और अमेठी से सपा विधायक महाराजी देवी भी अस्पताल में उनसे मिलने के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि जब हमें खबरों से पता चला कि उनके पति पर हमला हुआ तो वो उन्हें देखने यहां पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री वक्त दें, हमारे पति की जान को खतरा है."
पत्नी महाराजी देवी ने बताया जान को खतरा
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने इस हमले को लेकर बताया कि जिस कैदी ने उन पर हमला किया वो एक शातिर अपराधी था. उसका नाम विश्वास है और वो काफी दिन से जेल में बंद है. मुझे खुशी है कि हमारी जान बच गई है. ये सब अचानक हुआ, हमारा किसी से विवाद नहीं था.
किस केस में हुई जेल?
गायत्री प्रजापति अमेठी से आते हैं. फरवरी 2017 में चित्रकूट की एक महिला ने आरोप लगाया कि प्रजापति ने तीन साल पहले उनके साथ बलात्कार किया. महिला के मुताबिक, तस्वीरें ली और उन्हें लीक करने की धमकी देकर दो साल तक उनके साथ बलात्कार करते रहे. पार्टी में पद दिलाने का झूठा वादा भी किया. केस न दर्ज होने पर महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 12 नवंबर 2021 को प्रजापति को एमपी एमएलए कोर्ट लखनऊ ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई.