CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन: कफ सिरप कांड में 3 ड्रग अधिकारी सस्पेंड, 1 का ट्रांसफर; पीड़ित परिवारों से की मुलाकात"

रीवा में दवाइयों की दुकानों पर अमानक दवाओं की जांच शुरू हो गई है. खामियां मिलने पर दुकानें सील हो रही हैं. ड्रग्स विभाग, प्रशासन और पुलिस टीम संयुक्त रूप से दुकानों पर पहुंच रही है. मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाओं की सघन जांच हो रही है. छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन: कफ सिरप कांड में 3 ड्रग अधिकारी सस्पेंड, 1 का ट्रांसफर; पीड़ित परिवारों से की मुलाकात"

छिंदवाड़ा मामले में दो ड्रग इंस्पेक्टर को सस्पेंड 

MP News: मध्य प्रदेश में सिरप कांड में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री ने मामले में 3 ड्रग अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एक अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है. ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर शोभित कोष्टा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन और छिंदवाड़ा ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि एक जबलपुर के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का ट्रांसफर किया गया है.

मुख्यमंत्री ने बच्चों के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बच्चों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्ति किया है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा है कि जो भी लोग जिम्मेदार हैं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

परासिया के 'अपना मेडिकल स्टोर्स' का लाइसेंस रद्द

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा में कफ सिरप से शिशुओं की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. अब परासिया स्थित अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. यह स्टोर कफ सिरप से जुड़ी दुर्घटना से संबंधित पाया गया था. स्टोर की संचालिका ज्योति सोनी हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला छिंदवाड़ा ने अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है.