बाबूलाल पांचाल की समाज के प्रति कार्यशैली को देख कर दूसरी बार अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए
बाबूलाल पांचाल को दूसरी बार अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया – समाज के प्रति उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए, उन्हें विश्वकर्मा पांचाल सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
कार्यकारिणी का चुनाव स्थाई सदस्यों द्वारा निर्विरोध और सर्वसम्मति से किया गया
शुजालपुर विश्वकर्मा पांचाल सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन स्थान रुद्राक्ष गार्डन फ्रीगंज शुजालपुर मे किया गया।
भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
सभी वरिष्ठ जनों ने सभी पदाधिकारी को शाल श्रीफल देकर स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
वरिष्ठ की सर्वसम्मति से बाबूलाल पांचाल को विश्वकर्मा पांचाल समाज का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया क्योंकि समाज के प्रति अपनी कार्यशैली लगन कार्य करना एक बहुत कठिन कार्य है लेकिन पंचाल ने हमेशा समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है इसीलिए सर्वसम्मति से एक बार फिर से पुने अध्यक्ष बनाए गए बाबूलाल पांचाल पुलिस विभाग से हैं लेकिन अपनी सभी की नजर में एवं समाज की नजर में एक ऐसी छवि बनाकर रखी है आज तक किसी प्रकार का कोई दाग अपने ऊपर नहीं लगने दिया सभी कार्य मेहनत और लगन से करते हैं समाज के प्रति भी उनका बहुत योगदान रहा है ऐसा बताया जाता है की पांचाल मोरटा गांव के निवासी हैं लेकिन सुजालपुर काफी समय से रह रहे हैं एवं अपनी कार्यशैली की छवि से ही सुजालपुर में पहचाने जाते हैं
इसलिए एक बार समाज के लोगों ने बाबूलाल पांचाल के ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया है एवं सामाजिक कार्य की कमान सोपी है
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाजापुर से पधारे अशोक पांचाल ने की।
कार्यकारिणी के सभी सदस्य का चुनाव स्थाई सदस्यों द्वारा निर्विरोध सर्वसम्मति से किया गया।
नई कार्यकारिणी मे अध्यक्ष बाबूलाल पांचाल, उपाध्यक्ष महेन्द्र पांचाल (कालापीपल), कोषाध्यक्ष बंशीलाल विश्वकर्मा, सचिव राकेश पांचाल संवरक्षक मुकेश पांचाल, सलाहकार अशोक पांचाल, रमेश पांचाल
एवं भवानीशंकर पांचाल।
कार्यक्रम के दौरान सुरेश कारपेंटर, जगदीश यादव, अशोक पांचाल (सटेडी), अशोक पांचाल (रायकनपुरा), अनिल पांचाल, शिवनारायण पांचाल, रमेश पांचाल (पूर्व अध्यक्ष ), राहुल पांचाल, रुपनारायण पांचाल अरविन्द पांचाल आदि बढ़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे सभी ने सहभोज किया।